न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 06 Aug 2024 02: 19 PM IST
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है। इस स्मार्ट पार्किंग का उपयोग मंदिर में आने वाले श्रद्धालु, मंदिर के अधिकारी और कर्मचारी करते हैं। लेकिन, स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उस समय खड़े हुए जब पार्किंग से एक बाइक चोरी हो गई। चोरी के बाद पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें चोर आसानी से वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रोटोकॉल विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ गोपालसिंह परिहार पिता जगत सिंह परिहार निवासी नलिया बाखल उज्जैन रोजाना की तरह सुबह 5.15 पर ड्यूटी करने के लिए मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 ई एन 6342 नीलकंठ द्वार पर स्थित स्मार्ट पार्किंग में खड़ी की थी। मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगाने के बाद गोपाल अपने काम पर चले गए। दोपहर को घर जाने के लिए वह बाइक लेने पहुंचे तो उनकी बाइक पार्किंग में नहीं थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्मार्ट पार्किंग के जिम्मेदारों को बाइक के नहीं होने की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन युवक गोपाल की बाइक चुराते हुए दिखाई दिए। यह तीनों युवक करीब 15 से 20 मिनट तक स्मार्ट पार्किंग में आने जाने वाले व्यक्ति की रेकी करते रहे और करीब चार अन्य बाइक पर भी अपना हाथ साफ कर चुके थे। लेकिन, जब गोपाल की बाइक का लॉक आसानी से खुल गया तो वह इसे स्टार्ट कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
Recommended
VIDEO : मेरी जिंदगी नर्क बना दी…, कहकर फफक पड़ी विवाहिता, बोली- ससुरालियों ने मांगे थे 4 लाख रुपये; 9 के खिलाफ केस VIDEO : मंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़, मौसम के बदलाव ने बढ़ाई बीमारियां VIDEO : बनारस रेलवे स्टेशन वीआईपी में बैठक करते अधिकारी, विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक VIDEO : वाराणसी में गंगा का बढ़ाव जारी है, जल पुलिस ने जारी किया अलर्ट VIDEO : फुटबॉल प्रतियोगिता में ताशी के दनादन दो गोल से शास्त्री प्रथम वर्ष विजेता Khandwa: बाबा ओंकार की निकली तीसरी महासवारी, 251 लीटर दूध और पंचामृत नर्मदा जल से हुआ महाभिषेक, Video Khandwa: सावन महीने के तीसरे सोमवार ओंकारेश्वर पहुंचे महाराष्ट्र के युवक को डूबने से बचाया, वीडियो आया सामने VIDEO : ऋषिकेश में बैरियर तोड़ विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक, सामने आया CCTV फुटेज VIDEO : कांवड़ यात्रा के पोस्टर के ऊपर लगाया तो कांवड़ियों ने भाजपा नेता का पोस्टर फाड़ा VIDEO : ऊना में देर शाम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत हरियाणा कैबिनेट में एमएसपी को लेकर बड़ा फैसला, किसानों के लिए बड़ा एलान VIDEO : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना कार्यालय में कंप्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू VIDEO : यातायात एप बला बला और गैर पंजीकृत ऑटो रिक्शा के खिलाफ ऊना में प्रदर्शन VIDEO : डीसी सिरमौर बोले- अवैध खनन को रोकने के लिए विभागीय अधिकारी उठाएं कारगर कदम VIDEO : ऊना में 1.53 लाख बच्चों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल की खुराक हरियाणा कैबिनेट में अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान, ग्रुप-सी में नहीं देनी होगी परीक्षा VIDEO : अमरोहा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहम गए लोग VIDEO : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में सामर्थ्य नामक कार्यक्रम आयोजित Ujjain News: बाबा महाकाल के दरबार में मंत्रियों ने बजाया डमरू, देखें वीडियो VIDEO : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के तहत मिले सहायता VIDEO : राजबन में पांचवें दिन भी जारी रहा सर्च अभियान, अभी नहीं मिले दो लापता लोग VIDEO : अतरौली के गांव शेखूपुर में मक्खन निकालते समय महिला के पेट में घुसी मथानी, हुई मौत VIDEO : हमीरपुर में बेतवा नदी में दिखा मगरमच्छ, सहमे लोग VIDEO : नाहन के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात में भी पेयजल संकट, ग्रामीणों ने उपायुक्त सिरमौर को सौंपा ज्ञापन VIDEO : अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के साथी वकील, किया कार्य का बहिष्कार VIDEO : सीएमपी में जुटे 100 से अधिक पुरा छात्र, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक VIDEO : लखीमपुर खीरी में रपटा पुल पर बाढ़ का पानी, जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं ग्रामीण VIDEO : जयकारों के साथ भगवान शिव का किया जलाभिषेक, शाहजहांपुर के शिवालयों में उमड़े भक्त VIDEO : ताजमहल में फिर चढ़ाया गंगाजल, लहराया भगवा झंडा
Comments