न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 19 Jun 2024 08: 40 AM IST
आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस स्थान पर गमले चोरी की वारदात हुई है, उसके सामने ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का निवास है। साथ ही चंद कदमों की दूरी पर तीन थाने भी हैं, फिर भी महिला चोर ने बिना घबराए इस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के बाहर से गमले चुराती महिला के सीसीटीवी फुटेज में चोरी के फोटो
विस्तार Follow Us
उज्जैन में एक ऐसी चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला चोरी करते हुए दिखाई दे रही है। यह महिला कोई बेशकीमती सामान नहीं बल्कि दो गमलों की चोरी कर रही है। वह इस वारदात को अंजाम देने के पहले अपनी स्कूटी को घर से थोड़ी दूर बीच रास्ते पर खड़ा करती है और फिर एक एक कर दो गमले अपनी गाड़ी पर रखकर फरार हो जाती है।
यह पूरा मामला थाना माधवनगर के अंतर्गत पल्लवी देवनानी 27/3 ज्ञानी भवन दशहरा मैदान का बताया जा रहा है। पल्लवी बताती है कि सोमवार सुबह-सुबह वह योगा क्लास गई थी, यह से लौटने पर उनके माली ने बताया कि घर के बाहर रखे कुछ गमले गायब हो चुके हैं। उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो एक महिला गमले को चुराती हुई दिखाई दी। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस स्थान पर गमले चोरी की वारदात हुई है, उसके सामने ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का निवास है। साथ ही चंद कदमों की दूरी पर तीन थाने भी हैं, फिर भी महिला चोर ने बिना घबराए इस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ऐसे में लोगों ने सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि आज तो घरों के बाहर से गमले ही चोरी हुए हैं, अगर पुलिस ने समय ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्र में चोरी की बड़ी-बड़ी वारदात भी हो सकती हैं।
मुंह पर बांध रखा था कपड़ा
वैसे तो अधिकतर महिलाएं दोपहर के समय अपने चेहरे को कपड़े से बांधकर रखती हैं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ गमले को चुराने आई महिला चोर ने सुबह 7: 20 पर भी अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ताकि, गमले चुराते हुए कोई उसे पहचान न ले। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि उसने एक बार भी इधर-उधर नहीं देखा, गमले उठाए और तुरंत भाग गई।
गमले चोरी का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
गमले चोरी की वारदात भले ही छोटी हो, लेकिन शहर भर में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गमले चोरी कि इस वारदात पर शहरवासी तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
घर के बाहर से गमले चुराती महिला के सीसीटीवी में कैद
घर के बाहर से गमले चुराती महिला के सीसीटीवी में कैद
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments