न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 28 Aug 2023 08: 46 AM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Ujjain News: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति 2,250 कमरों का भक्त निवास बनाएगी। बैठक करते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर सन्दीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आगन्तुक दर्शनार्थियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इन्दौर रोड पर रिक्त भूमि पर लगभग 2250 कक्षों का भक्त निवास एवं समीप की रिक्त भूमि पर 3000 चार पहिया वाहन की पार्किंग का निर्माण किया जाना है। इसमें भव्य इन्ट्रेन्स प्लाजा, मुख्य द्वार गार्ड रूम, 24 मीटर चौडी मेन रोड, भक्त निवास एवं वाहन पार्किंग के मध्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये अण्डरपास, जनरल स्टोर, उज्जैन सिटी दर्शन काउन्टर आदि बनाया जाएगा।
भूमि पर प्रस्तावित प्लान के अनुसार कुल 16 ब्लॉक बनाये जायेंगे। प्रत्येक ब्लॉक 6 मंजिला होकर लगभग 112 कमरों का होगा। भक्त निवास में दर्शनार्थी, स्टॉफ हेतु पार्किंग, हेल्प सेन्टर, चार्जिंग युनिट के साथ ई-स्टेशन, ई-वाहन स्टैण्ड जो दर्शनार्थियों को भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक निःशुल्क लाने व ले जाने का कार्य करेगी। श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के अंतर्गत बेसिक डवलपमेन्ट, रोड, प्लॉट इत्यादि पर होने वाले व्यय का वहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं संस्थाओं के सीएसआर फण्ड व दानदाताओं के माध्यम से किया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर भक्त निवास वर्ष 2028 में उज्जैन शहर में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए बनाया जा रहा है। बैठक में सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुकेश टटवाल महापौर, विनीत गिरी, महंत महानिर्वाणी अखाडा, राजेन्द्र शर्मा (गुरू), राम शर्मा, यश पुजारी (प्रतिनिधि पुजारी प्रदीप गुरू) अशासकीय सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, रोशन कुमार सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुकूल जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, संदीप सोनी प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, डॉ. सीमा शर्मा प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, केसी पाटीदार कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण, मूलचंद जूनवाल सहायक प्रशासक, आरके तिवारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर के प्रभारी अधिकारी/प्रभारी उपस्थित थे।
15 करोड़ की लागत से बनेगा फैसिलिटी सेंटर
श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरसिद्धी तिराहा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वर्तमान में संचालित अन्नक्षेत्र की भूमि पर लगभग 15 करोड़ की लागत से बनने वाले वातानुकूलित फेसिलिटी सेन्टर-3 के निर्माण का अनुमोदन किया गया, जिसके भूतल पर पूछताछ केन्द्र, जूता स्टैण्ड, लॉकर, मोबाइल लॉकर, स्टोर, शौचालय, टिकिट काउण्टर, श्रद्धालुओं को बैठने हेतु प्रतिक्षालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फैसिलिटी सेन्टर-3 के प्रथम तल पर फूड कोर्ट भी बनाया जायेगा। साथ ही अग्नि शामक यंत्र जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी रहेंगी। फेसिलिटी सेन्टर-3 एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments