कथा के दौरान पंडित गोपाल कृष्ण महाराज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि व्यास गद्दी पर बैठे कोई कथावाचक प्रभु की भक्ति कर रहा हो और उस समय चुपके से भगवान का बुलावा आ जाए। ऐसा ही कुछ उज्जैन के भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज के साथ हुआ है जो कि गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा करने गए थे, लेकिन यहां कथा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी जान चली गई।
Trending Videos
दमदमा क्षेत्र में रहने वाले पंडित गोपाल कृष्ण महाराज राजगढ़ में अपने गुरु के समाधि स्थल पर इस वर्ष पाढ़लिया आंजना समाज और श्री सद्गुरु सेवा समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का परायण करने गए थे। महाराज जी इस कथा के दौरान भक्तों को अभ्यास करने से हर काम सफल होने की बात कहने के साथ ही भजन सुना रहे थे। इस दौरान कथा स्थल की स्थिति कुछ ऐसी थी जहां भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज भजनों के माध्यम से प्रभु की भक्ति में कर रहे थे। सभी श्रद्धालुजन नृत्य कर भगवान की आराधना कर रहे थे। तभी अचानक महाराज जी ने भजन गाना बंद कर दिया और व्यास गद्दी पर ही गिर गए।
अचानक से शांत हुए महाराज जी को देख सभी दंग रहे गए। नृत्य कर रहे श्रद्धालु और सेवा समिति के लोग तुरंत महाराज जी के पास पहुंचे, लेकिन उनकी हालत ज्यादा खराब थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां तक पहुंचते समय ही उनकी मौत हो गई। महाराज जी की इस प्रकार से मौत होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में उनके अनुयायी कथा स्थल पर पहुंचे जोकि इस घटना पर बिलख बिलख कर रो रहे थे।
अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़।
दमदमा उज्जैन लाया गया पार्थिव शरीर
महाराज जी की मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल दमदमा उज्जैन पर लाया गया, जहां से अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन और महाराज श्री के अनुयायी शामिल हुए।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की मौत आखिर किस तरह से हुई इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि जिस समय यह कथा चल रही थी उस समय इसका लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। घटना के दौरान के वीडियो में एक और महाराज जी भजन गाते हुए प्रवचन देते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं श्रद्धालु भी उनके भजनों पर नाचे गाते दिखाई दे रहे हैं।
Comments