झाड़ी में मिली लाश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन में सोमवार सुबह इस्कॉन मंदिर के समीप झाड़ियों के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। समीप ही शराब की दो बोतलें भी पड़ी हुई थी। मृतक के मोबाइल से उसकी पहचान हो गई। वह विक्रम विश्वविद्यालय में नौकरी करता था।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह इस्कॉन मंदिर के समीप झाड़ियों के पास एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई। मृतक के पास शराब की बोतलें भी बरामद हुई। उसके जेब से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान राजेश पिता मान सिंह सिरोलिया निवासी दमदमा के रूप में हुई।
मृतक विक्रम विश्वविद्यालय में अकाउंटेंट का काम करता था। उसकी पत्नी ममता अपने दो बच्चों के साथ इमलीपुरा स्थित मायके गई हुई थी। सूचना के बाद मृतक के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Comments