Dead body demo – फोटो : istock
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गुरुवार सुबह पुलिस को 63 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली। उनका पहनावा साधू जैसा था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर पुलिस ने रतलाम के भाटी बड़ोदिया ग्राम में रहने वाले उनके पुत्र को सूचना दी। पुत्र ने पिता की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि कोरोना काल के दौरान वे घर से निकले थे। अक्सर वे इसी तरह घर से चले जाते थे और लौट आते थे।
Trending Videos
जीआरपी के मुताबिक स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गुरुवार सुबह साधू के वेश में 63 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली थी। शिनाख्ती के दौरान उनके पास से आधार कार्ड मिला। जिस पर उनका नाम माणकलाल पिता नंदराम खारीवाल निवासी भाटी बड़ोदिया जिला रतलाम लिखा था। इसके आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद मृतक का पुत्र गोविंद खारीवाल उज्जैन स्टेशन पहुंचा और उसने अपने पिता की पहचान की। पुत्र ने पुलिस को बताया कि वर्षों से उसके पिता साधू जैसे रहते हैं और अक्सर लंबे समय के लिए घर से चले जाते थे और फिर आकर 10-15 दिन उनके साथ रहते थे और फिर चले जाते थे। पिछली बार वे कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान घर से निकले थे। उम्मीद थी कि हमेशा की तरह वे कभी भी वापस आएंगे। लेकिन आज उनकी यह सूचना मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजन को सौंपा गया।
Comments