पुलिस थाना नागदा जहाँ हुई घटना….
विस्तार Follow Us
नायन से लहसुन की बोरियां चुराकर पिपलौदा के रास्ते ले जाते हुए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पहले पेड़ से बांध फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को थाने लेकर आई और केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार नागदा से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपलौदा में शनिवावर सुबह 5.30 बजे ग्रामीण वकीलनाथ को अपने घर के बाहर कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज आई। ग्रामीण ने बाहर निकलकर देखा तो दो बाइक पर चार लोग लहसुन की बोरियां लेकर जा रहे थे। ग्रामीण को देख उन्होंने कहा कि ये दो बोरे लहसुन के रखे हैं, ध्यान रखना तब तक हम बोरे निंबोडिया रखकर आते हैं। ग्रामीण को शक हुआ तो उन्होंने चौकीदार मोहनलाल को बुलाया। इसके बाद लोगों ने लहसुन चुराने वाले बदमाश को पकड़कर पेड़ से बांध दिया।
इस दौरान अन्य बदमाश भी वापस लौट आए। चौकीदार ने उनसे पूछताछ शुरू की तो वे घबराकर भागने लगे। ग्रामीणों बदमाशों के पीछे लग गए और एक बदमाश को हताई पालकी से पकड़ा। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और बिरलाग्राम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दो बोरी लहुसन के साथ युवक को थाने ले आई। इधर, लहसुन चोरी होने पर फरियादी धर्मेंद्र पिता महिपालसिंह नरुका शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने फरियादी को लहसुन की बोरियां दिखाई तो वह पहचान गया।
Comments