ujjain-news:-रास्ते-के-विवाद-को-लेकर-mic-सदस्य-और-पड़ोसियों-में-चले-तलवार-लट्ठ,-कई-लोग-घायल
मारपीट में घायल हुए लोग - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us उज्जैन के कंचनपुरा में सोमवार रात एमआईसी सदस्य का विवाद रास्ते की बात को लेकर पड़ोसी से हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के परिवारजन सड़क पर उतर आए और तलवार, लट्ठ व पाइप लेकर निकले। दोनों पक्षों के संघर्ष में पार्षद सहित चार लोग घायल हो गए, इस दौरान पथराव भी हुआ। करीब एक घंटे तक झगड़ा चला और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। माधवनगर थाना प्रभारी के मुताबिक, कंचनपुरा में रहने वाले एमआईसी सदस्य पार्षद जितेंद्र कुवाल का विवाद पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल से रास्ते को लेकर हो गया था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों के परिवार सड़क पर उतर आए। तलवार और लट्ठ से लैस होकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया तथा जमकर पत्थरबाजी की। हमले में पार्षद जितेन्द्र कुवाल, उनका पुत्र टीटू और एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मोतीलाल, दीपक और ललित घायल हो गया। विवाद और संघर्ष दोनों पक्षों के बीच रात में करीब एक घंटे तक चला और आस पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई घायलों के बयान लेने के बाद की जाएगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मारपीट में घायल हुए लोग – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

उज्जैन के कंचनपुरा में सोमवार रात एमआईसी सदस्य का विवाद रास्ते की बात को लेकर पड़ोसी से हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के परिवारजन सड़क पर उतर आए और तलवार, लट्ठ व पाइप लेकर निकले। दोनों पक्षों के संघर्ष में पार्षद सहित चार लोग घायल हो गए, इस दौरान पथराव भी हुआ। करीब एक घंटे तक झगड़ा चला और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

माधवनगर थाना प्रभारी के मुताबिक, कंचनपुरा में रहने वाले एमआईसी सदस्य पार्षद जितेंद्र कुवाल का विवाद पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल से रास्ते को लेकर हो गया था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों के परिवार सड़क पर उतर आए। तलवार और लट्ठ से लैस होकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया तथा जमकर पत्थरबाजी की।

हमले में पार्षद जितेन्द्र कुवाल, उनका पुत्र टीटू और एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मोतीलाल, दीपक और ललित घायल हो गया। विवाद और संघर्ष दोनों पक्षों के बीच रात में करीब एक घंटे तक चला और आस पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई घायलों के बयान लेने के बाद की जाएगी।

Posted in MP