महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उज्जैन में महामंडलेश्वर 1008 स्वामी ज्ञानदास महाराज के आश्रम में घुसकर एक युवक द्वारा किए गए हमले के प्रयास का मामला बुधवार को काफी सुर्खियों में है। मंगलवार शाम को हुए इस हमले के बाद महाकाल थाने पर एक आवेदन पहुंचा, जिसमें महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने अपने ऊपर अज्ञात युवक द्वारा हमले का प्रयास किए जाने के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
वैसे तो पुलिस ने मंगलवार को ही सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। जो की मानसिक विक्षिप्त मिला। लेकिन फिर भी इस मामले को लगातार तूल देते हुए महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज की सुरक्षा में एक बड़ी सेंध की तरह इसे प्रदर्शित किया जा रहा था।
इस मामले को लेकर जब अमर उजाला द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि कहीं न कहीं यह मामला कुछ संदिग्ध नजर आया। क्योंकि महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति आश्रम में घुसा, उसने उन्हें गालियां दी उन पर हमला किया और जब उन्होंने फावड़े से खुद का बचाव किया तो युवक ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश भी की। इसे महामंडलेश्वर अपनी सुरक्षा में चूक मान रहे हैं। उनका कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस युवक को आश्रम में भेजकर उन पर यह हमला करवाया है। जबकि इस पूरे मामले पर ध्यान दिया जाए तो पता चलेगा कि सदावल रोड स्थित आश्रम पर यह घटना कोई रात के अंधेरे में नहीं बल्कि, शाम पांच बजे घटित हुई, जिस समय यह युवक आश्रम के अंदर घुसा उस समय वहां पर एक अन्य महिला भी मौजूद थी। जो की युवक के अंदर घुसने के साथ ही गेट पर दिखाई दे रही थी। अगर यह युवक दिखने में ही संदिग्ध था तो फिर इस महिला ने गेट पर ही क्यों नहीं रोका?
दूसरा सवाल यह उठता है कि महामंडलेश्वर पर हमला करने उनके आश्रम में जाने वाला युवक कोई डंडा या अन्य सामान ले जाते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। उसके हाथों में पेड़ की टहनी जरूर दिखाई दे रही है। महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज भले ही यह कह रहे हो कि युवक ने उन्हें गालियां दी चाकू से धमकाया। लेकिन इस घटना का एक मिनट 16 सेकेंड का वीडियो देखने पर पता चलता है कि ज्ञानदास महाराज अपने हाथों में फावड़ा लेकर युवक को भागते नजर आ रहे हैं। अगर इस युवक द्वारा उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया जाता तो उन्होंने घबराकर आश्रम के अन्य किसी व्यक्ति को क्यों नहीं बुलाया। इस प्रकार से इस हमलावर का सामना करने से उनके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तो महामंडलेश्वर के एक बार जोर से आवाज लगाने पर ही युवक आश्रम से बाहर जाता दिखाई दे रहा है।
थाना प्रभारी बोले, मानसिक विक्षिप्त है युवक
इस मामले को लेकर जब महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि यह युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसे मुरलीपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना को हमले के प्रयास से जोड़ने पर शहर में तरह-तरह की चर्चा का दौर जारी है कि 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास महाराज कहीं इस मामले को बढ़-चढ़कर तो नहीं बता रहे हैं। क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में ही पूरी सच्चाई दिखाई दे रही है। हमला करने वाला व्यक्ति हाथ में टहनी लेकर किसी के आश्रम में प्रवेश नहीं करता है। साथ ही आश्रम में प्रवेश द्वार से घुसने गालियां देने चाकू से धमकाने जैसा घटनाक्रम भी महज एक मिनट 16 सेकेंड में होना कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न कर रहा है।
Comments