पीड़ित साधु गोपालदास। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन के नागदा में एक संत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर संत को नग्न करके पीटा गया। साथ ही साथ उससे गायत्री मंत्र सुनाने को कहा गया। इसके अलावा शराब के पैसे भी मांगे गए। मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपियों को चिह्नित भी किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया।
साधु गोपालदास ने बाताया कि नागदा में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट है। संत ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मुझे नग्न करके पीटा और बोले गायत्री मंत्र सुनाओ। साधु ने बताया कि वो संत त्यागी महाराज के आश्रम जा रहा था। ट्रेन से नागदा पहुंचा इसके बाद पैदल कच्चे रास्ते से आश्रम की ओर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने घेर लिया और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह नग्न अवस्था में जान बचाकर आश्रम पहुंचा। इसके बाद रिपोर्ट लिखवाई।
पैसे न देने पर की बर्बरता
गुना जिले के मुंगावली निवासी साधु गोपालदास ने उज्जैन के बिरलाग्राम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार शाम को त्यागी महाराज के आश्रम जाते समय लक्ष्मण सिंह शेखावत और विक्की शुक्ला ने उन्हें रोककर पैसे मांगे। मना करने पर दोनों ने अभद्रता की। कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। लंगोट निकालकर फेंक दिया। मारपीट करते हुए 1500 रुपये छीन लिए। साधु गोपालदास ने बताया कि वे किसी तरह भागकर त्यागी महाराज के आश्रम पहुंचे।
पुलिस ने मामला दर्ज किया जांच जारी
भाजपा नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह शेखावत पर साधु गोपालदास ने मारपीट, अभद्रता और लूट का आरोप लगाया है। बिरलाग्राम थाने के टीआई अमित सारस्वत ने बताया कि साधु गोपालदास की शिकायत पर लक्ष्मण सिंह शेखावत और उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
कांग्रेस ने कहा- अब साधु-संत भी सुरक्षित नहीं
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने मोहन सरकार को घेरना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भाजपा का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर हुआ उजागर, भाजपा के राज में अब साधु-संत भी सुरक्षित नहीं। भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत एवं विक्की शुक्ला ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास जी को नग्न कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
Comments