बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे राधे-राधे बाबा….
विस्तार Follow Us
श्री संत समिति के संयुक्त केंद्रीय महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल के केंद्रीय सदस्य महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा ने आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन कर भक्ति में लीन होकर आरती का आनंद लिया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि राधे राधे बाबा ने सुबह की भस्म आरती में भाग लिया। वे करीब 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना करते रहे। इस दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे हुए बाबा ने भगवान के जयकारे भी लगाए। आरती के पश्चात, उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के महाकालेश्वर मंदिर आगमन पर पंडित महेश शर्मा ने उनका स्वागत और सम्मान किया। पूजा-अर्चना के बाद बाबा ने मंदिर परिसर से विदा ली।
Comments