ujjain-news:-बाबा-की-शरण-में-आए-rbi-गवर्नर-शक्तिकांत-दास,-बोले-महाकाल-भरोसे-चल-रही-है-दुनिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Sat, 02 Sep 2023 01: 15 PM IST मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल  अनिल चौहान बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। उसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक का भ्रमण भी किया।    सबके मंगल की कामना की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। गर्भगृह में महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा के आचार्यत्व में उन्होंने भगवान महाकाल का विशेष पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया। आरबीआई गवर्नर दास का सम्मान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक संदीप सोनी ने श्री महाकालेश्वर भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। मीडिया से बातचीत में दास ने कहा कि बाबा महाकाल के बहुत अच्छे दर्शन हुए। मैंने यहां पूजन भी किया। बाबा महाकाल के भरोसे ही दुनिया चल रही है। मैंने सबके मंगल की कामना बाबा महाकाल से की है।   चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी हुए नतमस्तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने पहुंचे थे। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित राम गुरु के आचार्यत्व में चौहान और परिजनों ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन किया। इसके बाद वे भी नंदी हॉल में कुछ देर तक भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने उनका भी सम्मान किया। दर्शन के बाद के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान ने ई-कोर्ट में बैठकर महाकाल लोक का भ्रमण किया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Sat, 02 Sep 2023 01: 15 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल  अनिल चौहान बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। उसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। 
 

सबके मंगल की कामना की
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। गर्भगृह में महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा के आचार्यत्व में उन्होंने भगवान महाकाल का विशेष पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया। आरबीआई गवर्नर दास का सम्मान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक संदीप सोनी ने श्री महाकालेश्वर भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। मीडिया से बातचीत में दास ने कहा कि बाबा महाकाल के बहुत अच्छे दर्शन हुए। मैंने यहां पूजन भी किया। बाबा महाकाल के भरोसे ही दुनिया चल रही है। मैंने सबके मंगल की कामना बाबा महाकाल से की है।
 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी हुए नतमस्तक
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने पहुंचे थे। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित राम गुरु के आचार्यत्व में चौहान और परिजनों ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन किया। इसके बाद वे भी नंदी हॉल में कुछ देर तक भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने उनका भी सम्मान किया। दर्शन के बाद के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान ने ई-कोर्ट में बैठकर महाकाल लोक का भ्रमण किया।

Posted in MP