पारदी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन पुलिस ने पारदी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के यहां वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये नकद और चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
नरवर पुलिस ने गुना एवं उज्जैन में रहने वाले पारदी गिरोह के चार सदस्यों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के हरनावदा स्थित घर में वारदात करना कबूल किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था, जो अभी फरार हैं। बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही से पौने छह लाख रुपये नगदी के अलावा चांदी के आभूषण और वारदात में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं। एडिशनल एसपी भूरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं।
डेढ़ माह पूर्व दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
डेढ़ माह पहले नरवर के समीप ग्राम हरनावदा में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पुत्र दिनेश जागीरदार का मकान है। 10 मई की रात दिनेश और पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान अज्ञात बदमाश उनके मकान में पीछे स्थित गली से खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 17 लाख रुपये नगदी, चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ले गए थे। वारदात के दौरान बदमाश पूरी अलमारी अस्त-व्यस्त कर सामान बिखेर गए थे। अगले दिन सुबह जब दिनेश जागीरदार का परिवार जागा और कमरे में देखा तो पूरा कमरा बिखरा पड़ा हुआ था अलमारी में रखी नगदी और चांदी के सिक्कों सहित बंदूक भी गायब थी। चोरी की खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई तथा घटनास्थल पर नरवर थाना पुलिस भी पहुंच गई थी।
Comments