ujjain-news:-पुलिस-के-शिकंजे-में-गेमिंग-सट्टे-का-मुख्य-सरगना-पीयूष,-आईटी-के-बाद-अब-ईडी-करेगी-जांच
आरोपी पीयूष - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा के हिरासत में आने के बाद पुलिस यह मान रही है कि जल्द ही कुछ ऐसे लोगों का भंडाफोड़ होगा जो की गेमिंग सट्टे के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे थे। वैसे इस बारे में पुलिस तो कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन सोर्स बताते हैं कि पीयूष के अलावा पकड़े गए 9 आरोपियों को रोजाना मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। नीलगंगा थाने की बात की जाए तो यहां पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है और हर आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। बताया जाता है कि आज दोपहर को इनकम टैक्स के कुछ अधिकारियों ने सभी आरोपियों से पूछताछ की थी। लेकिन अभी उन्हें चाही गई जानकारी नहीं मिल पाई है।  पीयूष से चल रही है कड़ी पूछताछ- आईजी पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी के बारे में आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी के बाद से ही लगातार पुलिस की टीम उसे खोजने में लगी हुई थी, इसीलिए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभी पीयूष से पूछताछ जारी है, इसके बाद यह पता चल पाएगा कि पीयूष के संपर्क देश-विदेश के किन-किन लोगों के साथ थे और वह किन के साथ मिलकर गेमिंग सट्टा करता था।  खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड बताया जाता है कि पुलिस गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा के साथ ही अन्य 9 आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। नीमच के साथ ही पुलिस ने राजस्थान, पंजाब, लुधियाना में भी यह पता करने की कोशिश की है कि पकड़े गए आरोपियों पर कितने अपराध दर्ज है। ना तो करवाया मेडिकल ना ही किया न्यायालय में पेश बताया जाता है कि आज नीलगंगा थाना पुलिस को गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा को न्यायालय में पेश करना था, लेकिन पीयूष को ना तो मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और ना ही न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस पीयूष को न्यायालय में पेश कर उसकी डिमांड मांगेगी जिससे कि पता चल सके की पीयूष के संपर्कों के तार आखिर किस-किस से जुड़े हुए हैं। आईटी के बाद अब ईडी करेंगी जांच याद रहे कि पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान 14 करोड़ 98 लाख रुपए के साथ ही 7 देश की करेंसी और कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए हैं। इस मामले में अभी इनकम टैक्स अधिकारी तो जांच कर ही रहे हैं, लेकिन जल्दी ही ईडी की टीम भी उज्जैन आकर जांच शुरू करेगी।  पत्नी और माता-पिता से भी चल रही पूछताछ बताया जाता है कि इस मामले में पीयूष की पत्नी और उसके माता-पिता से भी पुलिस अलग-अलग तरीकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि पीयूष की पत्नी के पास भी कई ऐसे कांटेक्ट नंबर है जो कि देश-विदेश के क्रिकेट सट्टा बुकियों के हो सकते है, इसीलिए उनकी भी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।  

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरोपी पीयूष – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा के हिरासत में आने के बाद पुलिस यह मान रही है कि जल्द ही कुछ ऐसे लोगों का भंडाफोड़ होगा जो की गेमिंग सट्टे के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे थे। वैसे इस बारे में पुलिस तो कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन सोर्स बताते हैं कि पीयूष के अलावा पकड़े गए 9 आरोपियों को रोजाना मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

नीलगंगा थाने की बात की जाए तो यहां पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है और हर आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। बताया जाता है कि आज दोपहर को इनकम टैक्स के कुछ अधिकारियों ने सभी आरोपियों से पूछताछ की थी। लेकिन अभी उन्हें चाही गई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

पीयूष से चल रही है कड़ी पूछताछ- आईजी
पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी के बारे में आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी के बाद से ही लगातार पुलिस की टीम उसे खोजने में लगी हुई थी, इसीलिए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभी पीयूष से पूछताछ जारी है, इसके बाद यह पता चल पाएगा कि पीयूष के संपर्क देश-विदेश के किन-किन लोगों के साथ थे और वह किन के साथ मिलकर गेमिंग सट्टा करता था। 

खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड
बताया जाता है कि पुलिस गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा के साथ ही अन्य 9 आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। नीमच के साथ ही पुलिस ने राजस्थान, पंजाब, लुधियाना में भी यह पता करने की कोशिश की है कि पकड़े गए आरोपियों पर कितने अपराध दर्ज है।

ना तो करवाया मेडिकल ना ही किया न्यायालय में पेश
बताया जाता है कि आज नीलगंगा थाना पुलिस को गेमिंग सट्टे के मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा को न्यायालय में पेश करना था, लेकिन पीयूष को ना तो मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और ना ही न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस पीयूष को न्यायालय में पेश कर उसकी डिमांड मांगेगी जिससे कि पता चल सके की पीयूष के संपर्कों के तार आखिर किस-किस से जुड़े हुए हैं।

आईटी के बाद अब ईडी करेंगी जांच
याद रहे कि पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान 14 करोड़ 98 लाख रुपए के साथ ही 7 देश की करेंसी और कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए हैं। इस मामले में अभी इनकम टैक्स अधिकारी तो जांच कर ही रहे हैं, लेकिन जल्दी ही ईडी की टीम भी उज्जैन आकर जांच शुरू करेगी। 

पत्नी और माता-पिता से भी चल रही पूछताछ
बताया जाता है कि इस मामले में पीयूष की पत्नी और उसके माता-पिता से भी पुलिस अलग-अलग तरीकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि पीयूष की पत्नी के पास भी कई ऐसे कांटेक्ट नंबर है जो कि देश-विदेश के क्रिकेट सट्टा बुकियों के हो सकते है, इसीलिए उनकी भी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
 

Posted in MP