दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात की तो काट दिया गुप्तांग
विस्तार Follow Us
अब तक कहा जाता था कि जर,जोरू और जमीन हमेशा विवाद का कारण बनती है लेकिन महिदपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के बीच महिला मित्र से बात करने को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ कि एक दोस्त ने गुस्से में आकर दूसरे का गुप्तांग काट दिया।
महिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरवास बडला में पिकअप RJ 09 GD 8436 से दो दोस्त गांव पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि भेरूलाल निवासी नागदा ने राजस्थान के ब्यावर में रहने वाले अंकित पिता हरेंद्र चौहान पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले पर अंकित कुछ समझ नहीं पाया और इतनी देर में रॉड से उसके हाथ व सिर पर चोट लगने के साथ ही चाकू से उसका गुप्तांग भी काट दिया गया है।
पूरे मामले की जांच कर महिदपुर थाने के निरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि यह पूरा मामला महिला मित्र से जुड़ा हुआ है। मामले में जब अंकित के बयान लिए गए तो उसका कहना था कि इस घटना के पहले वह भेरूलाल की गर्लफ्रेंड से हंसी-ठिठोली में बात कर रहा था। गर्लफ्रेंड से बात करने पर भेरूलाल नाराज हो रहा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इस बात को इतना गंभीर ले लेगा कि मुझ पर इस तरह जानलेवा हमला कर देगा।
गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज था भेरूलाल
महिदपुर थाने के निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि भेरूलाल की गर्लफ्रेंड से जब अंकित ने बात करना बंद नहीं की तो दोनों के बीच पिकअप गाड़ी में ही विवाद हो गया था। यह दोनों ही सुसनेर से इस गाड़ी में बैठकर महिदपुर की ओर आ रहे थे। तभी ग्राम चोरवास बड़ला के समीप जब अंकित ने पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई तो भेरूलाल ने मौका मिलते ही उस पर हमला किया और उसका गुप्तांग काट दिया।
प्रकरण दर्ज आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि मामले में पहले तो अंकित को महिदपुर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था, लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उज्जैन जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 326 प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान लिए।
Comments