पकड़ा गया आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन और इंदौर के बीच चल रही ट्रेनों में हो रही लगातार चोरी की रिपोर्ट के बाद इंदौर जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और जानकारी ली। पता चला कि यह आरोपी उज्जैन जिले की खाचरौद जेल में बंद है। चोर ट्रेन में चढ़ते ही अपना रूप बदल लेता था। ट्रेन के टॉयलेट में कपड़े बदलता था। किन्नर बनकर अपनी मोहक अदाएं दिखाते हुए भीख मांगता था और मौका पाकर यात्रियों का कीमती सामान चुराता था।
यह शातिर आरोपी समीर उर्फ साजिद पिछले एक साल से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी इतना शातिर था कि ट्रेन के टॉयलेट में कपड़े बदल लेता था और किन्नर बन जाता था। जीआरपी टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक, श्यामगढ़ पुलिस ने समीर उर्फ साजिद को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था। जीआरपी ने उसे उज्जैन की खाचरौद जेल में भेज दिया था। आरोपी ने नागदा में भी चलती ट्रेन में पांच मोबाइल चुराए थे। जीआरपी पुलिस ने इसका रिमांड लिया। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर खाचरौद से इंदौर लाया गया।
पुलिस आरोपी के घर पर लेकर गई और 16 तोले सोने के गहने जब्त किए। जेवरों की कीमत करीब 11.7 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक, आठ फरवरी 2023 को रतलाम-भिंड इंटरसिटी ट्रेन में आरोपी ने घाटा बिल्लोद की एक महिला का पर्स चुराया था। पर्स में सोने की चार चूड़ी, पांच अंगूठी और एक मंगल सूत्र था। इसके अलावा पर्स में एक हार, टीका, झुमकी और 2,500 रुपये कैश सहित कुल पांच लाख के जेवर थे।
साजिद ने 17 जनवरी 2024 को रणथंभौर एक्सप्रेस में चोरी की वरादात कबूली है। इसमें जयपुर का परिवार इंदौर लौट रहा था। इंदौर स्टेशन आते वक्त परिवार की महिला गेट पर खड़ी हो गई तो मौका देख पर्स चुरा लिया। यह शातिर चोर नागदा उज्जैन और इंदौर तक चलने वाली ट्रेनों में किन्नर का भेष बनाकर चोरी करता था। आरोपी को वापस खाचरौद जेल भेज दिया गया है।
Comments