गढ़कालिका मंदिर में तीन श्रद्धालु बेहोश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार उज्जैन के गढ़कालिका मंदिर में दर्शन करने आये तीन श्रद्धालु शनिवार को गर्मी के चलते बेहोश हो गए। तबीयत खराब होने पर उनको ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। मंदिर में भीड़ को संभालने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते श्रद्धालु काफी देर तक माता के दर्शन के लिए मंदिर में खड़े थे। धूप में खड़े रहने के कारण श्रद्धालु बेहोश हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गढ़कालिका मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु लाइन में लगकर नियम अनुसार दर्शन कर रहे थे। उनको भीषण गर्मी में धूप में खड़ा होना पड़ रहा था। इसी दौरान बाहर के शहर से दर्शन करने पहुंचे तीन श्रद्धालु गर्मी की तपन के कारण बेहोश हो गये। तत्काल उनको ऑटो में डालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
छांव की व्यवस्था नहीं
इन दिनों सूर्य देवता अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं। भारी उमस और गर्मी के बीच प्रशासन ने यहां पर छांव की व्यवस्था भी नहीं की है। छांव की व्यवस्था नहीं होने से शनिवार, रविवार और सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं को धूप में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की परेशानी के बावजूद प्रशासन केवल मंदिर के अंदर की व्यवस्थाओं को ही देख रहा है। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की क्या हालत है। इसका सही अंदाजा तक उन्हें नहीं है।
पुलिस की व्यवस्था नहीं
जिला प्रशासन को मालूम है कि उज्जैन में शनिवार, रविवार और सोमवार को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। लेकिन बड़े मंदिरों को छोड़कर दूसरे अन्य मंदिरों में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि मंदिर में कुछ माह पूर्व ही चोरी की वारदात घटित हुई थी इस घटना के बाद भी मंदिर में सुरक्षा की कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।
Comments