ujjain-news:-उज्जैन-में-त्रिवेणी-पुल-के-नीचे-बोरे-में-बंद-महिला-की-लाश-मिली,-पुलिस-को-हत्या-की-आशंका
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल विस्तार Follow Us उज्जैन में शनिवार सुबह नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिवेणी पुल के छोटे पुल के समीप किनारे पर एक बोरा पड़ा है। उससे दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां लोगों की सहायता से जब इस बोरे को बाहर निकाला गया तो पता चला कि बोरे में एक महिला की हाथ-पैर बंधी लाश है। पुलिस ने तुरंत महिला के शव को बोरे से बाहर निकाला। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। महिला की पहचान उज्जैन के पंवारा की रचना टिपानिया के तौर पर हुई है। वह शुक्रवार सुबह से लापता थी। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है।   एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि त्रिवेणी स्थित छोटे पुल के समय शनिवार सुबह बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली है, जिसके हाथ-पैर बंधे थे। पुल के पास से महिला की बोरे में बंद लाश मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राहगीरों ओर ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच भी की। ही महिला की पहचान हो जाएगी।  दो बोरों में बंद कर फेंका था महिला को पुलिस के मुताबिक लाश को दो बोरों में नदी में फेंका गया था। सीएसपी श्वेता गुप्ता के मुताबिक महिला की उम्र 40 से 45 वर्, के तौर पर हुई है। शिप्रा नदी में उतराती लाश मिली थी। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी। दोनों हाथ-पैर को रस्सी से और मुंह को टॉवेल से बांधा गया था। रचना टिपानिया शुक्रवार सुबह से लापता थी। पति गोकुल टिपानिया ने शुक्रवार को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने जब तस्वीर उपलब्ध कराने को कहा तो वह लौटा नहीं। शनिवार सुबह लाश की बरामदगी के बाद पति ने शिनाख्त की। रचना का एक 13 साल का बेटा है। उसका कहना है कि मां घर में सभी लोगों के साथ मारपीट करती थी। पिता को भी पीटती थी। पुलिस शंका के आधार पर महिला के पति से पूछताछ कर रही है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार  पोस्टमार्टम के बाद आने वाली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। इससे पता चलेगा कि शुक्रवार सुबह से लापता रचना की मौत कब हुई थी। पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य तरीकों से भी यह जानने का प्रयास कर रही है कि लाश को बोरे में बंद कर किस तरह घटनास्थल तक लाया गया। पुलिस को इस मामले में हत्या की आशंका है। त्रिवेणी पुल के नीचे मिली महिला की बोरे में बंद लाश मिली। महिला के हाथ-पैर बंधे थे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार Follow Us

उज्जैन में शनिवार सुबह नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिवेणी पुल के छोटे पुल के समीप किनारे पर एक बोरा पड़ा है। उससे दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां लोगों की सहायता से जब इस बोरे को बाहर निकाला गया तो पता चला कि बोरे में एक महिला की हाथ-पैर बंधी लाश है। पुलिस ने तुरंत महिला के शव को बोरे से बाहर निकाला। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। महिला की पहचान उज्जैन के पंवारा की रचना टिपानिया के तौर पर हुई है। वह शुक्रवार सुबह से लापता थी। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है।  

एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि त्रिवेणी स्थित छोटे पुल के समय शनिवार सुबह बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली है, जिसके हाथ-पैर बंधे थे। पुल के पास से महिला की बोरे में बंद लाश मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राहगीरों ओर ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच भी की।

ही महिला की पहचान हो जाएगी। 

दो बोरों में बंद कर फेंका था महिला को
पुलिस के मुताबिक लाश को दो बोरों में नदी में फेंका गया था। सीएसपी श्वेता गुप्ता के मुताबिक महिला की उम्र 40 से 45 वर्, के तौर पर हुई है। शिप्रा नदी में उतराती लाश मिली थी। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी। दोनों हाथ-पैर को रस्सी से और मुंह को टॉवेल से बांधा गया था। रचना टिपानिया शुक्रवार सुबह से लापता थी। पति गोकुल टिपानिया ने शुक्रवार को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने जब तस्वीर उपलब्ध कराने को कहा तो वह लौटा नहीं। शनिवार सुबह लाश की बरामदगी के बाद पति ने शिनाख्त की। रचना का एक 13 साल का बेटा है। उसका कहना है कि मां घर में सभी लोगों के साथ मारपीट करती थी। पिता को भी पीटती थी। पुलिस शंका के आधार पर महिला के पति से पूछताछ कर रही है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 
पोस्टमार्टम के बाद आने वाली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। इससे पता चलेगा कि शुक्रवार सुबह से लापता रचना की मौत कब हुई थी। पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य तरीकों से भी यह जानने का प्रयास कर रही है कि लाश को बोरे में बंद कर किस तरह घटनास्थल तक लाया गया। पुलिस को इस मामले में हत्या की आशंका है।

त्रिवेणी पुल के नीचे मिली महिला की बोरे में बंद लाश मिली। महिला के हाथ-पैर बंधे थे। 

Posted in MP