आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मे एक साथ तीन मोबाइल चोरी
विस्तार Follow Us
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से भर्ती मरीज और उनके परिजनों के तीन मोबाइल अज्ञात बदमाश ने कुछ घंटे के दौरान चोरी कर लिए। शाम को मोबाइल चोरी की शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि गुना का रहने वाला करण यादव आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज आया था, जिसके बड़े पिताजी का उपचार चल रहा है। सुबह उसका मोबाइल मेडिकल कॉलेज के वार्ड से चोरी हो गया। वह मोबाइल चुराने वाले की मेडिकल परिसर में तलाश के लिए निकला। तभी पता चला कि कुछ घंटे पहले वार्ड में भर्ती मनीष पिता शांतिलाल चौहान निवासी माकड़ोन और रामचरण निवासी नरसिंहगढ़ का मोबाइल भी बदमाश ने चोरी किया है। तीन मोबाइल चोरी होने पर करण ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों के मोबाइल भी चोरी होना बताया। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू की। करण ने बताया कि उसका मोबाइल चालू था, उसने परिचित के मोबाइल से फोन लगाया तो कॉल रिसिव करने वाले ने बाहर मेडिकल पर आने की बात कहीं, लेकिन वहां पहुंचने पर कोई नहीं था।
Comments