पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
विस्तार Follow Us
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में रहने वाली बालिका को उसका करीबी रिश्तेदार ही वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसे अकेले में मिलने के लिए मजबूर कर रहा था। किशोरी ने परिजनों को इस बात की जानकारी देकर महाकाल थाना पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसका करीबी रिश्तेदार अमित पिता कमल पंवार निवासी काजीपुरा परेशान कर रहा था। कुछ दिनों पहले वह उसके घर गई थी जहां पर युवक ने उसके वीडियो और फोटों खींच लिए। इन्हीं वीडियों को उसे भेजकर वह किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। उसने किशोरी को अकेले में मिलने के लिए कहा और धमकाया कि उसे नहीं मिली तो वीडियो वायरल कर देगा। इस पर किशोरी ने परिजनों को बताया। परिजनों ने महाकाल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Comments