ujjain-news:-अश्लील-चैट-से-खुलेगा-mbbs-छात्र-पंशुल-की-मौत-का-राज,-भाई-को-बताया-था-रूम-मेट-करते-हैं-परेशान
मृतक छात्र और परिजन - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र पंशुल व्यास ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र के द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने से परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि पड़ोसी भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर वह क्या कारण थे, जिसके कारण होनहार पंशुल को फांसी का फंदा लगाकर जान देना पड़ी। इस मामले को लेकर वैसे तो नानाखेड़ा थाना पुलिस कल से ही जांच में जुटी हुई थी। लेकिन पंशुल के परिजनों ने एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर उन्हें न सिर्फ कुछ चैटिंग उपलब्ध करवाई है। बल्कि पंशुल के साथ रहने वाले दोस्तों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार सुबह एसपी प्रदीप शर्मा से मिलने पहुंची मृतक पंशुल की मां पल्लवी व्यास ने एसपी को पंशुल के मोबाइल के कुछ चैट बताए, जिसमें इस बात का जिक्र था कि वह अपने साथ रहने वाले दोस्तों के कारण काफी तनाव में था और उनके साथ रहना नहीं चाहता था। वह लगातार इतना दबाव बना रहे थे कि उसने इस बारे में कभी घर पर कोई बात नहीं की और तनाव झेलता रहा। वह पिछले चार महीने से अपने इन्हीं दोस्तों के साथ रह रहा था। मां ने ही उसे गणेश चतुर्थी पर उज्जैन बुलाया था। जहां से उसे मंगलवार को वापस लौटना था। लेकिन इसके पहले ही उसने यह कदम उठा लिया। एसपी से फरियाद लगाते हुए पल्लवी व्यास ने कहा कि मेरे बच्चे को तनाव देने वाले दोषियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी सजा कार्रवाई होना चाहिए। घटना बहुत दुखद : एसपी इस बारे में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है। पंशुल अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर के फ्लैट में रहता था, जिसे दोस्तों द्वारा परेशान करने की बात कही जा रही है। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और उसके बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चचेरे भाई को लिखा था यहां आओ इन्हें सबक सिखाओ अपने साथ रह रहे दोस्तों के द्वारा परेशान करने की बात पंशुल ने परिवार के लोगों से तो नहीं कही। लेकिन उसने अपने चचेरे भाई को चैट पर यह बात जरूर लिखी थी कि उसके साथ रहने वाले दोस्त अजीब हरकत करते हैं और उसे काफी परेशान करते हैं। उसने चैट में यह भी लिखा था कि मेरे रूम मेट को गोली मार दो...। फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था पंशुल पुलिस ने बताया पंशुल पिता संतोष व्यास उम्र 20 वर्ष निवासी वसंत विहार कॉलोनी एमजीएम कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस का छात्र था। पंशुल इंदौर में ही फ्लैट लेकर दोस्त के साथ रहता था। पिछले दिनों वह छुट्टी में घर आया था। परिजनों ने बताया, पंशुल के पिता संतोष व्यास एमआईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं एवं बहन चार्वी स्कूल की छात्रा है। कल सुबह सभी लोग अपने काम पर चले गए थे। पंशुल घर पर अकेला था। दोपहर में बहन चार्वी स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा खुला था। जब वह घर में दाखिल हुई तो भाई पंशुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसी दौरान उसकी मां पल्लवी भी घर आ गई थी। वे घर में पहुंची और बेटे को फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया। स्कूल स्टॉफ का वाहन चालक शोर सुनकर घर पहुंचा। तीनों ने पंशुल को फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  वैष्णोदेवी यात्रा की योजना बना रहे थे माता-पिता माता-पिता भले ही वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हो। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनका बेटा डिप्रेशन में है और वह कभी भी आत्मघाती कदम उठा सकता है। माता-पिता और छोटी बहन को अपने डिप्रेशन के बारे में थोड़ी सी भी भनक न लगने देने के बाद इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। नीट एग्जाम में उज्जैन से किया था टॉप  उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय पंशुल पिता संतोष व्यास ने फांसी का फंदा लगाकर उस समय जान दे दी। जब पिता कॉलेज, मां और छोटी बहन स्कूल गए हुए थे। घटना के समय पंशुल घर पर अकेला था और इसी अकेलेपन ने उसकी जान ले ली। पंशुल डिप्रेशन का इतना अधिक शिकार था कि उसमें फांसी लगाने के पहले गूगल पर फांसी लगाने का तरीका ढूंढा और उसके बाद अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंशूल व्यास उम्र 20 वर्ष एक होनहार लड़का था, जो कि वर्तमान में इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, दो साल पहले उसने नीट एग्जाम में उज्जैन में टॉप भी किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से वह इतना डिप्रेशन में था कि उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।  पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस को यह तो पता चला ही है कि पंशुल ने अपने चचेरे भाई तुषार व्यास से रूम पार्टनर की अजीब हरकतों का जिक्र किया था। वहीं, पुलिस पंशुल के मोबाइल से अन्य व्हाट्सएप चैट की भी जांच कर रही है। साथ ही इस मामले में परिवारजनों के साथ ही पंशुल के दोस्तों के भी बयान लेने वाली है, जिससे कि यह पता चल पाए कि आखिर वह क्या कारण थे, जिसका तनाव इतना अधिक था कि पंशुल ने इस तनाव के कारण फांसी लगाकर जान दे डाली। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मृतक छात्र और परिजन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र पंशुल व्यास ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र के द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने से परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि पड़ोसी भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर वह क्या कारण थे, जिसके कारण होनहार पंशुल को फांसी का फंदा लगाकर जान देना पड़ी। इस मामले को लेकर वैसे तो नानाखेड़ा थाना पुलिस कल से ही जांच में जुटी हुई थी। लेकिन पंशुल के परिजनों ने एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर उन्हें न सिर्फ कुछ चैटिंग उपलब्ध करवाई है। बल्कि पंशुल के साथ रहने वाले दोस्तों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बुधवार सुबह एसपी प्रदीप शर्मा से मिलने पहुंची मृतक पंशुल की मां पल्लवी व्यास ने एसपी को पंशुल के मोबाइल के कुछ चैट बताए, जिसमें इस बात का जिक्र था कि वह अपने साथ रहने वाले दोस्तों के कारण काफी तनाव में था और उनके साथ रहना नहीं चाहता था। वह लगातार इतना दबाव बना रहे थे कि उसने इस बारे में कभी घर पर कोई बात नहीं की और तनाव झेलता रहा। वह पिछले चार महीने से अपने इन्हीं दोस्तों के साथ रह रहा था। मां ने ही उसे गणेश चतुर्थी पर उज्जैन बुलाया था। जहां से उसे मंगलवार को वापस लौटना था। लेकिन इसके पहले ही उसने यह कदम उठा लिया। एसपी से फरियाद लगाते हुए पल्लवी व्यास ने कहा कि मेरे बच्चे को तनाव देने वाले दोषियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी सजा कार्रवाई होना चाहिए।

घटना बहुत दुखद : एसपी
इस बारे में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है। पंशुल अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर के फ्लैट में रहता था, जिसे दोस्तों द्वारा परेशान करने की बात कही जा रही है। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और उसके बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चचेरे भाई को लिखा था यहां आओ इन्हें सबक सिखाओ
अपने साथ रह रहे दोस्तों के द्वारा परेशान करने की बात पंशुल ने परिवार के लोगों से तो नहीं कही। लेकिन उसने अपने चचेरे भाई को चैट पर यह बात जरूर लिखी थी कि उसके साथ रहने वाले दोस्त अजीब हरकत करते हैं और उसे काफी परेशान करते हैं। उसने चैट में यह भी लिखा था कि मेरे रूम मेट को गोली मार दो…।

फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था पंशुल
पुलिस ने बताया पंशुल पिता संतोष व्यास उम्र 20 वर्ष निवासी वसंत विहार कॉलोनी एमजीएम कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस का छात्र था। पंशुल इंदौर में ही फ्लैट लेकर दोस्त के साथ रहता था। पिछले दिनों वह छुट्टी में घर आया था। परिजनों ने बताया, पंशुल के पिता संतोष व्यास एमआईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं एवं बहन चार्वी स्कूल की छात्रा है। कल सुबह सभी लोग अपने काम पर चले गए थे। पंशुल घर पर अकेला था। दोपहर में बहन चार्वी स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा खुला था। जब वह घर में दाखिल हुई तो भाई पंशुल को फांसी के फंदे पर लटका देखा। इसी दौरान उसकी मां पल्लवी भी घर आ गई थी। वे घर में पहुंची और बेटे को फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया। स्कूल स्टॉफ का वाहन चालक शोर सुनकर घर पहुंचा। तीनों ने पंशुल को फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

वैष्णोदेवी यात्रा की योजना बना रहे थे माता-पिता
माता-पिता भले ही वैष्णो देवी की धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हो। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनका बेटा डिप्रेशन में है और वह कभी भी आत्मघाती कदम उठा सकता है। माता-पिता और छोटी बहन को अपने डिप्रेशन के बारे में थोड़ी सी भी भनक न लगने देने के बाद इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

नीट एग्जाम में उज्जैन से किया था टॉप 
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय पंशुल पिता संतोष व्यास ने फांसी का फंदा लगाकर उस समय जान दे दी। जब पिता कॉलेज, मां और छोटी बहन स्कूल गए हुए थे। घटना के समय पंशुल घर पर अकेला था और इसी अकेलेपन ने उसकी जान ले ली। पंशुल डिप्रेशन का इतना अधिक शिकार था कि उसमें फांसी लगाने के पहले गूगल पर फांसी लगाने का तरीका ढूंढा और उसके बाद अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंशूल व्यास उम्र 20 वर्ष एक होनहार लड़का था, जो कि वर्तमान में इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, दो साल पहले उसने नीट एग्जाम में उज्जैन में टॉप भी किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से वह इतना डिप्रेशन में था कि उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस को यह तो पता चला ही है कि पंशुल ने अपने चचेरे भाई तुषार व्यास से रूम पार्टनर की अजीब हरकतों का जिक्र किया था। वहीं, पुलिस पंशुल के मोबाइल से अन्य व्हाट्सएप चैट की भी जांच कर रही है। साथ ही इस मामले में परिवारजनों के साथ ही पंशुल के दोस्तों के भी बयान लेने वाली है, जिससे कि यह पता चल पाए कि आखिर वह क्या कारण थे, जिसका तनाव इतना अधिक था कि पंशुल ने इस तनाव के कारण फांसी लगाकर जान दे डाली। 

Posted in MP