उज्जैन में बाबा महाकाल की चौथी सवारी आज निकल रही है। सभा मंडप में बाबा महाकाल का पूजन किया गया है। आज चार स्वरूपों में महाकाल नगर भ्रमण पर निकल रहे हैं। लाखों की संख्या में भक्त मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। श्रावण मास के चौथे सोमवार पर जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से लाव लश्कर के साथ रामघाट पहुंची वैसे ही लाखों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने अपने दोनों हाथ उठाकर जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। जिसके बाद परंपरागत रूप से पालकी मे विराजित भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन पंडित आशीष गुरु के द्वारा करवाया गया। रामघाट पर महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती (आचार्य शेखर) व भृतहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ने भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन कर उनकी महाआरती की। एक और शिप्रा रामघाट पर श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी हो दत्त अखाड़ा क्षेत्र मे भी भगवान शिव के स्वरूप का विशेष पूजन अर्चन कर उनकी भी आरती की गई। बाबा महाकाल की चौथी सवारी मे आज मध्यप्रदेश के साथ देश विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन बाबा महाकाल के इस नगर भ्रमण के साक्षी बनने और उनका आशीर्वाद लेने उज्जैन आए थे।
भगवान हरि से मिलने पहुंचे हर, गोपाल मंदिर पर हुआ हरिहर मिलन
नगर भ्रमण के दौरान जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी गोपाल मंदिर पहुंची वैसे ही गोपाल मंदिर क्षेत्र हरि और हर के नारों से गुंजायमान हो गया। यहां लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन तो किए ही इसके साथ ही वे हरिहर मिलन के साक्षी भी बने। गोपाल मंदिर के पुजारी बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के लिए मुख्य मार्ग पर आए। जहां उन्होंने पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन कर आरती की।याद रहे कि गोपाल मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा 24 खंबा मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी।
उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। महाकाल की चौथी सवारी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की आईटी सेल अपनी नजर गड़ाए रहेगी। भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते ही तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सवारी में पैरामिलिट्री फोर्स और एसटीएफ को भी शामिल किया गया है।
महाकाल की सवारी में यह पहली बार होगा, जब सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और एसटीएफ को तैनात किया गया है। बाबा महाकाल की सवारी में 1000 पुलिसकर्मी के साथ, इतने ही नगर सुरक्षा सदस्य और वालेंटियर भी रहेंगे। इसके अलावा 200 से अधिक वॉलेंटियर्स और बढ़ाए गए हैं। पूरी सवारी मार्ग पर पुलिस की नजर रहेगी। ड्रोन के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
पैरामिलिट्री फोर्सेज और STF की तीन कंपनियां रहेंगी शामिल
दो टीमें सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखेंगी। साथ ही पूरी सवारी में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 1200 नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और वालेंटियर भी महाकाल की सवारी को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। एसपी सचिन शर्मा ने मुताबिक सवारी मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्सेज व एसटीएफ की तीन कंपनियां, जो संवेदनशील पाइंट पर तैनात रहेगी। सिविल ड्रेस में रहेगी पुलिस
सवारी में किसी भी प्रकार की हरकत और वारदात करने वालों पर नकेल कसने के लिए एसपी सचिन शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं। साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के अलावा कई पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में रहकर सवारी पर नजर रखने का काम करेंगे। पुलिस जवान भीड़ में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ वारदात करने वाले बदमाशों और संदिग्धों पर अपनी नजर गड़ाए रखेंगे। इसके अलावा कई अधिकारियों को भी सवारी मार्ग पर तैनात किया गया है। 200 वॉलिटियर बढ़ाए गए हैं। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।
सोशल मीडिया पर साइबर टीम की कड़ी नजर
सोशल मीडिया पर पुलिस साइबर टीम की कड़ी नजर रहेगी। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया आईटी सेल के माध्यम से सोशल मीडिया की गतिविधि पर टीम को नजर रखने में लगाया गया है। साम्प्रदायिक तनाव और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने वालों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments