उज्जैन में गर्भगृह में रुद्राक्ष शुक्ला के होने का मामला सामने आया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मारती में भाजपा नेता के बेटे के शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कहा जा रहा है कि सारे नियम-कायदे सिर्फ आम आदमी के लिए होते हैं, नेता के लिए सारे नियम ताक पर रख दिए जाते हैं। जिम्मेदार अब सीसीटीवी से जांच करने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि भाजपा नेता व इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला भस्मारती के दौरान गर्भगृह में मौजूद था। इसका वीडियो-फोटो सामने आए हैं। नियम अनुसार भस्मारती के दौरान गर्भगृह में सिर्फ मंदिर के पुजारी-पुरोहित ही रह सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से बाबा महाकाल के भक्तों में खासा आक्रोश है लेकिन जिम्मेदारों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
पहले पिता अब बेटे ने किया नियमों का उल्लंघन
खास बात तो यह है कि नागपंचमी पर प्रतिबंध के बावजूद भाजपा नेता गोलू शुक्ला ने नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किए थे। जिसके वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उस मामले पर भी खूब बवाल मचा था। वहीं पुत्र ने भी पूर्व में प्रतिबंध होने के बावजूद भगवान महाकाल की दहलीज पर फोटो खिंचवाई थी। जिसके फोटो भी पूर्व में वायरल हुए थे और इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन जवाबदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस बार भी भाजपा नेता गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला के गर्भग्रह के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
रंगपंचमी के दिन की भस्मारती का है वीडियो
गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने का वीडियो इंदौर के भाजपा नेता व इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का बताया जा रहा है। रुद्राक्ष शुक्ला ने 12 मार्च को फेसबुक पर भस्मारती में शामिल होने का वीडियो पोस्ट किया है। करीब 26 सेकंड का यह वीडियो 12 मार्च को रंगपंचमी के दिन की भस्मारती का है। इस वीडियो में रुद्राक्ष गर्भगृह में बाबा की भस्मारती के दौरान पंडे पुजारियों के साथ खड़ा है।
Comments