महाकाल दरबार में महंत बाबा बालकनाथ और रामनाथ महाराज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में नाथ संप्रदाय के महंत और राजस्थान के तिजारा विधानसभा के विधायक महंत बालक नाथ योगी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया। इसके साथ ही आप लगभग तीन घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करते रहे।
श्री महाकालेवर मंदिर के पुजारी पंडित रूपम व्यास ने बताया कि गुरुवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती के दौरान नाथ संप्रदाय के 8वें महंत और राजस्थान के तिजारा निर्वाचन क्षेत्र-1 से वर्तमान विधायक महंत बालकनाथ योगी बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने और उनका पूजन अर्चन करने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान की विशेष पूजा अर्चना तो को ही वही नंदी हॉल में बैठकर पूरी भस्म आरती भी देखी। इस दौरान उनके साथ भरतरी गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज भी थे, जिन्होंने भी बाबा महाकाल का पूजन किया और भस्म आरती देखी।
जानिए कौन है महंत बालक नाथ योगी
महंत बालकनाथ योगी जिन्हें बाबा बालकनाथ के नाम से बेहतर जाना जाता है। एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजस्थान के तिजारा निर्वाचन क्षेत्र [ 1 ] से वर्तमान विधायक हैं। वे बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू), रोहतक, हरियाणा के कुलाधिपति हैं। वे हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं। 29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
महाकाल से की लोककल्याण की कामना
बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और भस्म आरती देखने के बाद महंत बालक नाथ योगी ने मीडिया को बताया कि बाबा महाकाल से बस यही कामना की है कि मैं संत समाज के साथ मिलकर अच्छे से अच्छा कार्य कर सकूं और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से सभी का लोक कल्याण हो।
Comments