सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
उज्जैन के आगर रोड उद्योगपुरी की फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा शराब पीने से रोकने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने घर में देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि किशनपुरा निवासी मनीष (42) पिता मदनलाल गोठवाल आगर रोड की फैक्ट्री में काम करता था। मनीष शराब पीने का आदी था और रात में वह घर पर शराब पी रहा था। इस पर उसकी पत्नी मंजू ने उसे शराब पीने से रोका। इस बात पर वह नाराज हो गया और कमरे में जाकर फांसी लगा लिया।
बता दें कि जब मंजू कमरे में पहुंची तो मनीष की लाश झूलती मिली। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Comments