घटना स्थल पर मौजूद पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रक्षाबंधन मनाने के लिए ससुराल गई पत्नी घर पर लौटी भी नहीं थी कि इसके पहले ही नाना से मिलने घर आए नाती ने कुछ ऐसा विवाद किया कि इस विवाद का अंत नाना की हत्या के साथ हुआ। घटना की जानकारी दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची थी, जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटना स्थल पर बुला लिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि आज कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग का शव हरसिद्धि मंदिर के पीछे एक मकान में पड़ा हुआ है। जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया तो पता चला कि यह शव 64 वर्षीय मोहनलाल शर्मा का है, जो कि इस मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। पत्नी इन दिनों रक्षाबंधन मनाने के लिए राजस्थान स्थित अपने ससुराल भीलवाड़ा गई हुई है।
मोहनलाल नगर निगम का सेवानिवृत कर्मचारी था, जो की वर्षों से इसी मकान में रह रहा था और सेवानिवृत्ति के बाद मकान में ही पाउच, गुटखे की दुकान चलाता था। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्तर पर पहुंची थी। जहां मृतक मोहनलाल के सिर पर गंभीर चोट दिखाई दी। इसके बाद एफएसएल टीम ने यहां जांच शुरू की और मामले को संदिग्ध मानते हुए तुरंत मोहनलाल के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
मूसल से किया वार
बताया जाता है कि गुरुवार रात को मोहनलाल से मिलने के लिए राजस्थान से उसके दोनों नाती घर पर आए थे। यहां पर मोहनलाल और नाती के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद नाती यहां से भाग गए।शुक्रवार सुबह घटना स्थल पर सामान बिखरा हुआ था। वहीं, एक ओर मोहनलाल के सिर पर लगी चोट से खून भी बह रहा था। बताया जाता है कि मोहनलाल के सिर पर मूसल से हमला कर हत्यारे घर में रखे आभूषण और कीमती सामान अपने साथ ले गए।
निंबाहेड़ा पुलिस ने किया नातियों को गिरफ्तार
बताया जाता है कि मोहनलाल की हत्या कर भागे नाती को निंबाहेड़ा पुलिस (राजस्थान) ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें थाने पर ही बैठाया गया है। दोनों नातियों को उज्जैन लाने के लिए महाकाल थाना पुलिस के टीम रवाना हो गई है। जो कि जल्द ही इन्हें पकड़ कर उज्जैन लाएगी और इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
Comments