ujjain-crime:-चोरी-करने-घर-में-घुसा-नाबालिग-बदमाश,-नींद-से-जागे-बुजुर्ग-ने-पकड़ा-तो-औजार-से-किया-हमला
सीसीटीवी में दिखता नाबालिग चोर - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के उज्जैन में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे नाबालिग बदमाश को नींद से जागे बुजुर्ग ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान बदमाश ने बुजुर्ग पर औजार से हमला कर दिया। पुलिस ने घटना शिनाख्त कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोने की चेन और नकदी नाबालिग से बरामद की। वहीं, कुछ दिनों पहले हुई अलखधाम वारदात का भी खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर स्थित बैंक कॉलोनी में सतयुग रेस्टोरेंट संचालक दयाराम का मकान है। सोमवार-मंगलवार रात दो बजे के लगभग नाबालिक चोर उनके मकान की पहली मंजिल पर सीढ़ी के रास्ते गैलरी तक पहुंचा। उसके बाद बदमाश ने अलमारी खोलकर सोने की चेन और 12 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। नाबालिग बदमाश अन्य सामान चुराने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान आहट सुनकर दयाराम लालवानी की नींद खुल गई। उन्होंने नाबालिग को घर में देख पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने ताला तोड़ने के औजार से सिर पर तीन-चार वार कर दिए। उसके बाद नाबालिग कूदकर भाग गया। दयाराम लालवानी ने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखा, जिसके आधार पर नाबालिग बदमाश की पहचान हो पाई। इस वारदात का भी हो गया खुलासा... नाबालिग ने 22 जून को दिनदहाड़े शास्त्री नगर में रहने वाले अखिलेश राठौर के मकान में भी वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी तलाश कर उसे बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से सोने की चेन और 12 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीसीटीवी में दिखता नाबालिग चोर – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के उज्जैन में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे नाबालिग बदमाश को नींद से जागे बुजुर्ग ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान बदमाश ने बुजुर्ग पर औजार से हमला कर दिया। पुलिस ने घटना शिनाख्त कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोने की चेन और नकदी नाबालिग से बरामद की। वहीं, कुछ दिनों पहले हुई अलखधाम वारदात का भी खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर स्थित बैंक कॉलोनी में सतयुग रेस्टोरेंट संचालक दयाराम का मकान है। सोमवार-मंगलवार रात दो बजे के लगभग नाबालिक चोर उनके मकान की पहली मंजिल पर सीढ़ी के रास्ते गैलरी तक पहुंचा। उसके बाद बदमाश ने अलमारी खोलकर सोने की चेन और 12 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। नाबालिग बदमाश अन्य सामान चुराने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान आहट सुनकर दयाराम लालवानी की नींद खुल गई। उन्होंने नाबालिग को घर में देख पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने ताला तोड़ने के औजार से सिर पर तीन-चार वार कर दिए। उसके बाद नाबालिग कूदकर भाग गया। दयाराम लालवानी ने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखा, जिसके आधार पर नाबालिग बदमाश की पहचान हो पाई।

इस वारदात का भी हो गया खुलासा…
नाबालिग ने 22 जून को दिनदहाड़े शास्त्री नगर में रहने वाले अखिलेश राठौर के मकान में भी वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी तलाश कर उसे बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से सोने की चेन और 12 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

Posted in MP