थाना महाकाल जी क्षेत्र में हुई वारदात – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन में युवती को पिस्टल दिखाकर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने छानबीन की, जिसमें उनको पता चला कि युवक पिछले काफी दिनों से एक अश्लील वीडियो के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। घटना वाले दिन भी उसने युवती को इसी वीडियो को डिलीट करने के नाम पर बुलाया था। जहां पर जैसे ही युवती पहुंची, उसने युवती को अपनी गाड़ी में बैठाया और पिस्टल से धमकाया। उसे लेकर खाचरौद जिला अपने घर पर पहुंच गया था।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती की सगाई की बात खाचरौद निवासी तनिष्क मूणत से चल रही थी। इस कारण युवती की पहचान तनिष्क से हुई थी। जनवरी में तनिष्क ने छात्रा के इंटरनेट मीडिया पर उसका अश्लील वीडियो भेजा था, जिसके बाद से वह लगातार उससे मिलने के लिए दबाव बना रहा था।
19 जून को तनिष्क ने छात्रा को मिलने के लिए बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल पर मिलने के लिए बुलाया था। जहां तनिष्क कार लेकर खड़ा था। तनिष्क ने युवती से कहा था कि वह उसके सामने ही वीडियो डिलीट कर देगा। युवती उससे मिलने के लिए पहुंची तो तनिष्क ने उसे कार में जबरन बैठा लिया और कार अंदर से लाॅक कर ली। इसके बाद जब युवती ने पीने का पानी मांगा तो उसने नशीला पदार्थ मिला पानी पिला दिया, जिससे युवती बेहोश हो गई थी।
युवती को होश आया तो वह खाचराैद स्थित तनिष्क के घर में बंद थी। जहां उसके साथ आरोपित ने दुष्कर्म किया। युवती ने मौका पाकर परिवार के लोगों को खाचरौद में होने की जानकारी दी। उसके बाद कुछ लोग खाचरौद पहुंचे और युवती को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उज्जैन लाए और यहां आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने तनिष्क के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल व पिस्टल जब्त की जाएगी।
Comments