शिक्षक जिन पर लगाया गया आरोप…
विस्तार Follow Us
उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने स्कूल में पढ़ाने वाले अपने ही शिक्षक पर बेड टच का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन को इसकी शिकायत की है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के पास जांच रिपोर्ट भी पहुंच गई है और शीघ्र ही शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की 5 से 6 छात्राओं ने विद्यालय के गणित विषय के शिक्षक पर बेड टच और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद छात्राओं के परिजनों में रोष दिखाई दिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विभागीय समिति बनाकर जांच प्रारंभ कर दी है। जांच की शुरुआत में सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे वीडियो कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी शिक्षक का नाम जितेंद्र वर्मा है, जो गणित पढ़ाते हैं। बताया जाता है कि एक पालक ने स्कूल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी आवेदन दिया है। पालकों ने उक्त शिक्षक पर प्रकरण दर्ज किए जाने सहित शासकीय सेवा से निलंबित करने की मांग की है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जांच कमेटी ने जांच कर ली है। रिपोर्ट भी आ चुकी है, रिपोर्ट का पूरा अध्ययन करने के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments