वृद्ध ने बैलगाड़ी में फंदा डालकर की आत्महत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि शंकरलाल पिता भेरूलाल सूर्यवंशी उम्र 50 साल निवासी जलवा शराब पीने का आदी था। कल रात उसने शराबखोरी की और पूरी रात वापस नहीं लौटा। इस दौरान उसने घर के बाहर खड़ी बैलगाड़ी में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
आज सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो उसकी लाश बैलगाड़ी से लटकी मिली। पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी और एफएसएल टीम भी पहुंच गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने शराब के नशे में फंदा लगाकर जान दी है। मौके पर उसके परिवार के लोग भी आ गए थे। उन्होंने बताया कि शंकरलाल शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में बयान लिए गए हैं तथा आगे की जांच जारी है।
Comments