ujjain:-लतीफ-खां-के-सारंगी-वादन-से-आनंदित-हुए-छात्र,-'उड़जा-काले-कावां'-तथा-'मंगल-भवन-अमंगल-हारी'-भी-सुनाया
लतीफ खां के सारंगी वादन से आनंदित हुए छात्र - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us उज्जैन में स्पीक मैके द्वारा सालाना एसआरएफ विरासत श्रृंखला 2024 के तहत पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ खां के पुत्र फारुख लतीफ खां की उज्जैन में दो जगह प्रस्तुति का आयोजन रखा गया। पहला कार्यक्रम एक्टिव इंग्लिश हाईस्कूल आगर रोड पर हुआ, जहां कालीन राग चारुकेशी से शुरुआत की। विलम्बित लय तथा द्रुत लय में सारंगी की बारीकियां प्रस्तुत की। गदर फिल्म की स्वरचित धुन उड़जा काले कावां तथा रामायण की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी भी सुनाया। अंत में राग खमाज एवं कहरवा ताल में निबद्ध सारे जहां से अच्छा बजाकर छात्र-छात्राओं को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत किया। स्वागत स्कूल निर्देशक पंकज भटनागर ने किया। कलाकार परिचय स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कराया। फारुख लतीफ खां ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। संचालन छात्रा याशिका प्रजापत ने किया। दूसरी प्रस्तुति यंग हेराल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़कालिका रोड पर हुई। यहां वादन का आरम्भ राग नट भैरव से किया। पश्चात राग देश में वन्देमातरम, राजस्थानी मांड, केसरिया बालम की सरस प्रस्तुतियां दी। जिससे विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए। दोनों स्थानों पर तबले पर संगत अजराड़ा घराने के उस्ताद मोहम्मद आसिफ ने की। फारुख ने सारंगी वाद्य की बनावट भी समझाई। संचालन शिक्षिका सोनाली तबकिरें ने किया। आभार स्कूल निदेशक दिनेश भट्ट ने माना। दोनों आयोजनों में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसआरएफ फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। लतीफ खां के सारंगी वादन से आनंदित हुए छात्र

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लतीफ खां के सारंगी वादन से आनंदित हुए छात्र – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

उज्जैन में स्पीक मैके द्वारा सालाना एसआरएफ विरासत श्रृंखला 2024 के तहत पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ खां के पुत्र फारुख लतीफ खां की उज्जैन में दो जगह प्रस्तुति का आयोजन रखा गया। पहला कार्यक्रम एक्टिव इंग्लिश हाईस्कूल आगर रोड पर हुआ, जहां कालीन राग चारुकेशी से शुरुआत की। विलम्बित लय तथा द्रुत लय में सारंगी की बारीकियां प्रस्तुत की।

गदर फिल्म की स्वरचित धुन उड़जा काले कावां तथा रामायण की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी भी सुनाया। अंत में राग खमाज एवं कहरवा ताल में निबद्ध सारे जहां से अच्छा बजाकर छात्र-छात्राओं को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत किया। स्वागत स्कूल निर्देशक पंकज भटनागर ने किया। कलाकार परिचय स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कराया। फारुख लतीफ खां ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। संचालन छात्रा याशिका प्रजापत ने किया।

दूसरी प्रस्तुति यंग हेराल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़कालिका रोड पर हुई। यहां वादन का आरम्भ राग नट भैरव से किया। पश्चात राग देश में वन्देमातरम, राजस्थानी मांड, केसरिया बालम की सरस प्रस्तुतियां दी। जिससे विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए। दोनों स्थानों पर तबले पर संगत अजराड़ा घराने के उस्ताद मोहम्मद आसिफ ने की। फारुख ने सारंगी वाद्य की बनावट भी समझाई। संचालन शिक्षिका सोनाली तबकिरें ने किया। आभार स्कूल निदेशक दिनेश भट्ट ने माना। दोनों आयोजनों में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसआरएफ फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।

लतीफ खां के सारंगी वादन से आनंदित हुए छात्र

Posted in MP