सड़क हादसे में युवक की मौत – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
इंदौर की बैंक में नौकरी करने वाला युवक राखी मनाने के लिए सुसनेर स्थित अपने घर जा रहा था। रात में मोटरसाइकिल सवार युवक को 5 नंबर नाके पर सामने से आए आयशर वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही वाहन चालक वाहन सहित भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवा दिया।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कल रात 8 बजे आगर रोड 5 नंबर नाके पर तेज गति से आए आयशर वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भाग निकला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की मोटरसाइकिल से उसकी पहचान हो गई। मोटरसाइकिल बहादुरगंज निवासी उसके दोस्त की थी। सूचना पाकर वह भी अस्पताल आ गया।
युवक ने बताया कि मृतक का नाम मोहनलाल पिता बालचंद भिलाला उम्र 30 साल निवासी डोंगर गाँव सुसनेर है। वह इंदौर की एयू बैंक में काम करता था तथा कल शाम को वह उसके पास आया और राखी मनाने के लिए घर जाने का कहकर उसकी मोटरसाइकिल लेकर निकला था। सूचना मिलने के बाद आज सुबह मृतक के परिवार के लोग भी उज्जैन आ गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि टक्कर मारने वाला वाहन आयशर था और पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर उसकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक हेलमेट लगाए हुआ था, इसके बावजूद भी वह बच नहीं पाया।
Comments