मरी नागिन को थैले में भरकर अस्पताल में ले आए मरीज के परिजन। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के उज्जैन में अजीब वाकया सामने आया है। एक महिला को नागिन ने डस लिया था। परिजन जब महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाए तो साथ में मरी नागिन को थैले में भरकर लाए थे। सामने सांप को देख डॉक्टर भी डर गए।
यह पूरा मामला थाना नागझिरी का है। पुलिस ने बताया कि मक्सी रोड स्थित ग्राम आगरोद निवासी महिला जतिन बी को रात मे सोते समय एक नागिन ने डस लिया था। महिला के चिल्लाने पर परिजन उठे और देखा कि सांप डसकर जा रहा है, तो परिजनों ने सांप को भी मार दिया और जतिन बी को गंभीर हालत में देवास रोड स्थित निर्मला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर जतिन बी का इलाज कर ही रहे थे कि तभी परिजनों ने उन्हें वह नागिन भी दिखा दी, जिसके डसने के कारण जतिन बी की यह स्थिति हुई थी। मृत नागिन को देखकर डॉक्टर भी डर गए। बताया जाता है कि देर रात तक डॉक्टरों ने जतिन बी को बचाने का प्रयास किया लेकिन अर्धरात्रि को उसकी मौत हो गई। मामले मे नागझिरी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Comments