महिदपुर विधायक ने मंच से ही पार्टी-संगठन को चेतावनी दे डाली। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
चुनाव नजदीक आते-आते पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी बढ़ने लगी है। ऐसा ही मामला उज्जैन जिले से सामने आया है। महिदपुर से भाजपा के विधायक बहादुरसिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी और संगठन को नुकसान होने की चेतावनी दे डाली है। इसके लिए नाम लिए बगैर उज्जैन के 10-20 लोगों को जिम्मेदार बताया है। दस-बीस लोग महिदपुर विधानसभा के साथ अन्य क्षेत्रों को खतरे मे डाल रहे हैं।
महिदपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें बहादुरसिंह चौहान चेतावनी भरे लहजे में कहा कि क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। इनको प्रदेश संगठन और नेताओं से नहीं मिलवाया जा रहा है। ऐसा ही रहा तो इसका घाटा आलोट, आगर, तराना में होगा।
संभागीय प्रभारी आलोक शर्मा के सामने मंच से विधायक बहादुरसिंह चौहान ये कहने से भी नहीं चूके कि उज्जैन जिले के 10-20 लोग ऐसा षड्यंत्र कर इस विधानसभा को खतरे में डालना चाहते हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं, यहां के नेताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। षड्यंत्र करने वाले कौन हैं पता नहीं, लेकिन उनकी इस हरकत से मेरी विधानसभा के लोगों में बहुत ग़ुस्सा है। उस गुस्से को मैं रोक रहा हूं। समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो पार्टी और संगठन को बड़ा नुकसान होगा।
विधायक ने संभागीय प्रभारी आलोक शर्मा से मुखातिब होते हुए कहा कि आलोक जी मैंने हितानंद जी के साथ मुख्यमंत्री, प्रदेश सचिव और अन्य वरिष्ठों को वास्तविकता से अवगत करा दिया है। ईमानदारी से बोल रहा हूं कि मेरी अनुमति मिलते ही अपनी गाड़ी, अपने खर्चे और व्यवस्था से महिदपुर के कार्यकर्ता गाड़ी भर-भर कर भोपाल पहुंच जाएंगे। आप तो बस मेरे कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं और अन्य से मिलने का टाइम दिला दो। यदि आपने नहीं मिलवाया तो आज कह रहा हूं। इसका घाटा आपको आलोट आगर, तराना और अन्य क्षेत्र में होगा।
Comments