बाबा महाकाल की भस्मआरती में थल सेवा के प्रमुख ने उपस्थिति दर्ज करवाई – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह वीआईपी श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। गर्भगृह के द्वार पर माथा टेककर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे। सुबह दोनों वीआईपी श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल से भस्म आरती देखी। वे महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आए।
Comments