उज्जैन में भक्त ने महाकाल को भेंट अर्पित की। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तजन बड़ी संख्या में बाबा की शरण में पहुंच रहे हैं। वे यहां भगवान को आभूषण अर्पित करने के साथ ही मंदिर विकास के लिए दान भी कर रहे हैं। आज गंगानगर राजस्थान के सांसद कुलदीप सलूजा द्वारा दोपहर को ही बाबा महाकाल को एक किलो चांदी का छात्र अर्पित किया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, जिन्होंने 10 किलो चांदी का छात्र बाबा महाकाल को अर्पित किया है। इसके साथ ही बाबा महाकाल के भक्त ने अपने माता-पिता की स्मृति में तीन लाख रुपये मंदिर विकास के लिए अर्पित किए हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उत्तरप्रदेश के देवरिया से पधारे बंशीधर तिवारी एवं विवेकनाथ तिवारी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि नवनीत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को रजत आभूषण अर्पित किए। इसमें 1 नग मुकुट, 2 नग कुंडल व 1 नग छत्र, 11 मुंडों की माला, भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। इसका कुल वजन 10828.000 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई व दानदाता का सम्मान किया गया। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
मंदिर के विकास कार्यों हेतु नगद राशि दान की
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दीपक के.मुरलीधर शाह द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों के लिए 3 लाख की नगद राशि दान की गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित कर दानदाता का सम्मान किया गया व रसीद प्रदान की।
Comments