उज्जैन में बिजली गिरने से युवती घायल हो गई। – फोटो : iStock
विस्तार Follow Us
उज्जैन जिले के बड़नगर रोड पर शुक्रवार दोपहर को बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। ये दोनों अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी कर लौट रही थीं, तभी घटना हो गई।
बताया जाता है कि बड़नगर रोड चिंतामन थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम असलाना में मजदूरी का काम कर रही महिलाएं और युवतियां तेज बारिश होने के कारण घर लौट रही थीं। वह खेत से गांव तक पहुंच पातीं इसके पहले ही अचानक बिजली गिर गई। इससे निकिता (16) और राधाबाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्राम बामोरा के सरपंच तुरंत दोनों घायलों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां राधाबाई को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया गया। जबकि निकिता की मौत हो गई थी। इसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। ग्राम बामोरा के सरपंच ने कलेक्टर से इस मामले में निकिता के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Comments