ujjain:-घर-से-लापता-बच्ची-की-बोरे-में-मिली-लाश,-न्याय-के-लिए-सड़कों-पर-उतरे-लोग,-हत्यारों-के-लिए-मांगी-फांसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 01: 59 PM IST उज्जैन के छोटी कमल कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली राजनंदनी उर्फ नन्नू मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। बच्ची के लापता होने के घंटों बाद ही उसकी लाश जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक बोरे में बंद मिली है। बुधवार की देर शाम तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को उज्जैन पुलिस गुमशुदा समझकर तलाश रही थी, इसी दौरान पुलिस को उसकी लाश जूना सोमवारिया मार्ग स्थित वाल्मीकि धाम के समीप पुल के नीचे कचरे के ढेर से मिली। लाश को जिला चिकित्सालय पहुंचाने के पहले इसे एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति गायकवाड के द्वारा देखा गया था। जिन्होंने बच्ची की मौत 12 से 24 घंटे पूर्व होने की बात कही थी।  शुक्रवार को आएगी पीएम रिपोर्ट राजनंदनी का पोस्टमार्टम हो चुका है। इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पी एन वर्मा का कहना है कि इस मामले में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। चार लोगों की टीम ने राजनंदनी का पोस्टमार्टम किया है। वे अपनी राय देंगे उसके बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी। यह नेचुरल डेट नहीं है, असामयिक मृत्यु हुई है। शाम तक सभी डॉक्टरों का ओपिनियन आने के बाद कल सुबह तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। बच्ची के पिता ने हत्यारों के लिए मांगी फांसी मासूम राजनंदिनी की हत्या से परिजन काफी दुखी हैं। बच्ची काफी गरीब घर की है। राजनंदनी की हत्या से दुखी उसके पिता ने शासन-प्रशासन से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है, बच्ची के पिता का कहना है कि दोषियों को फांसी होना चाहिए। उनका मकान टूटना चाहिए। मेरी बच्ची को बेरहमी से मार दिया गया। उसे फांसी लगाई गई, तंत्र क्रिया किया गई और गला घोंटा गया। आरोपी हमारे घर के पास ही रहते हैं। आरोपियों ने हमारी बच्ची को गायब कर दिया था। हम उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन वह बोले तक नहीं। सरकार से मांग है कि राजनंदनी को न्याय दिलाएं और दोषियों को फांसी दे। परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दी गई सिटी एसडीएम कल्याणी पांडे का कहना है कि राजनंदिनी का पीएम होने के बाद परिजन उसे घर ले गए, परिजनों ने राहत राशि की मांग की थी, जिस पर उन्हें तत्काल 50,000 की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा दी गई। आगे भी प्रावधानों के अंतर्गत राजनंदनी के परिवार की सहायता की जाएगी। राजनंदनी के परिवारजनों द्वारा चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी ने कही कार्रवाई की बात वहीं, बच्ची के पिता के तंत्र क्रिया के आरोपों पर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि कमल कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बताया गया है कि इस मामले में तंत्र क्रिया हुई है, लेकिन अभी इसके साक्ष्य नहीं मिले हैं। कुछ जानकारी मिलेगी तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि बच्ची तीन बजे खेलते हुए दिखाई दी थी, जिसके बाद से ही वह गुम हो गई थी, बच्चे के गुम होने और उसके वापस मिलने की जगह का अवलोकन किया जा रहा है। इस पूरे मामले में जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने मासूम बच्ची की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। राणा परिवार के दुख में शामिल होने आया था, परिजनों से मिला। जो भी सहायता होगी वह हम करेंगे। मेरी एसपी सचिन शर्मा से भी बात हुई है, जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  बच्ची की हत्या से शहरवासी आक्रोशित दूसरी ओर राजनंदिनी की हत्या से शहरवासी भी आक्रोशित हैं। कमल कॉलोनी में रहने वाले शैलू यादव ने बताया कि ऐसा अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी की है कि प्रावधान बनाने से कुछ नहीं होगा ऐसे अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। जबकि मासूम के नाना कमल सिंह ठाकुर ने भी  हत्यारों को फांसी की सजा देने की बात कही है।  डायटम व बिसरा जांच के लिए भेजा  बताया जा रहा है कि जब एफएसएल अधिकारी जांच कर रही थी, उस समय बच्ची के मुंह व नाक में ब्लड निकला हुआ था, तथा मल भी निकला था। इससे अंदेशा कुछ और भी हो सकता है। डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराने पर पीएम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। दूसरा डायटम व विसरा जांच के लिए भेज दिया गया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि बालिका की मौत के मामले में युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा हादसा होना बताया गया है। लेकिन पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या रही। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद आगें की कार्रवाई की जाएगी। ये है पूरा मामला मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी। कुछ ही देर बाद बच्ची खेलते हुए लापता हो गई। राजनंदनी की मां अपाहिज है इसीलिए बच्ची के लापता होने पर वह उसे ढूंढ नहीं पाई, उसने पड़ोसियों की मदद से राजनंदनी का पता लगाने का प्रयास किया था और जब राजनंदिनी के पिता घर आए तो उन्हें राजनंदनी के गायब होने की बात कही थी, जिसके बाद इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर बच्ची के फोटो शेयर कर उसकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे थे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 01: 59 PM IST

उज्जैन के छोटी कमल कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली राजनंदनी उर्फ नन्नू मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। बच्ची के लापता होने के घंटों बाद ही उसकी लाश जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक बोरे में बंद मिली है। बुधवार की देर शाम तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को उज्जैन पुलिस गुमशुदा समझकर तलाश रही थी, इसी दौरान पुलिस को उसकी लाश जूना सोमवारिया मार्ग स्थित वाल्मीकि धाम के समीप पुल के नीचे कचरे के ढेर से मिली। लाश को जिला चिकित्सालय पहुंचाने के पहले इसे एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति गायकवाड के द्वारा देखा गया था। जिन्होंने बच्ची की मौत 12 से 24 घंटे पूर्व होने की बात कही थी। 

शुक्रवार को आएगी पीएम रिपोर्ट
राजनंदनी का पोस्टमार्टम हो चुका है। इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पी एन वर्मा का कहना है कि इस मामले में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। चार लोगों की टीम ने राजनंदनी का पोस्टमार्टम किया है। वे अपनी राय देंगे उसके बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी। यह नेचुरल डेट नहीं है, असामयिक मृत्यु हुई है। शाम तक सभी डॉक्टरों का ओपिनियन आने के बाद कल सुबह तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

बच्ची के पिता ने हत्यारों के लिए मांगी फांसी
मासूम राजनंदिनी की हत्या से परिजन काफी दुखी हैं। बच्ची काफी गरीब घर की है। राजनंदनी की हत्या से दुखी उसके पिता ने शासन-प्रशासन से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है, बच्ची के पिता का कहना है कि दोषियों को फांसी होना चाहिए। उनका मकान टूटना चाहिए। मेरी बच्ची को बेरहमी से मार दिया गया। उसे फांसी लगाई गई, तंत्र क्रिया किया गई और गला घोंटा गया। आरोपी हमारे घर के पास ही रहते हैं। आरोपियों ने हमारी बच्ची को गायब कर दिया था। हम उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन वह बोले तक नहीं। सरकार से मांग है कि राजनंदनी को न्याय दिलाएं और दोषियों को फांसी दे।

परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दी गई
सिटी एसडीएम कल्याणी पांडे का कहना है कि राजनंदिनी का पीएम होने के बाद परिजन उसे घर ले गए, परिजनों ने राहत राशि की मांग की थी, जिस पर उन्हें तत्काल 50,000 की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा दी गई। आगे भी प्रावधानों के अंतर्गत राजनंदनी के परिवार की सहायता की जाएगी। राजनंदनी के परिवारजनों द्वारा चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एसपी ने कही कार्रवाई की बात
वहीं, बच्ची के पिता के तंत्र क्रिया के आरोपों पर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि कमल कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बताया गया है कि इस मामले में तंत्र क्रिया हुई है, लेकिन अभी इसके साक्ष्य नहीं मिले हैं। कुछ जानकारी मिलेगी तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि बच्ची तीन बजे खेलते हुए दिखाई दी थी, जिसके बाद से ही वह गुम हो गई थी, बच्चे के गुम होने और उसके वापस मिलने की जगह का अवलोकन किया जा रहा है। इस पूरे मामले में जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

महापौर ने कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने मासूम बच्ची की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। राणा परिवार के दुख में शामिल होने आया था, परिजनों से मिला। जो भी सहायता होगी वह हम करेंगे। मेरी एसपी सचिन शर्मा से भी बात हुई है, जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बच्ची की हत्या से शहरवासी आक्रोशित
दूसरी ओर राजनंदिनी की हत्या से शहरवासी भी आक्रोशित हैं। कमल कॉलोनी में रहने वाले शैलू यादव ने बताया कि ऐसा अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी की है कि प्रावधान बनाने से कुछ नहीं होगा ऐसे अपराध करने वालों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। जबकि मासूम के नाना कमल सिंह ठाकुर ने भी  हत्यारों को फांसी की सजा देने की बात कही है। 

डायटम व बिसरा जांच के लिए भेजा 
बताया जा रहा है कि जब एफएसएल अधिकारी जांच कर रही थी, उस समय बच्ची के मुंह व नाक में ब्लड निकला हुआ था, तथा मल भी निकला था। इससे अंदेशा कुछ और भी हो सकता है। डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराने पर पीएम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। दूसरा डायटम व विसरा जांच के लिए भेज दिया गया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि बालिका की मौत के मामले में युवती सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा हादसा होना बताया गया है। लेकिन पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या रही। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद आगें की कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला
मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी। कुछ ही देर बाद बच्ची खेलते हुए लापता हो गई। राजनंदनी की मां अपाहिज है इसीलिए बच्ची के लापता होने पर वह उसे ढूंढ नहीं पाई, उसने पड़ोसियों की मदद से राजनंदनी का पता लगाने का प्रयास किया था और जब राजनंदिनी के पिता घर आए तो उन्हें राजनंदनी के गायब होने की बात कही थी, जिसके बाद इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर बच्ची के फोटो शेयर कर उसकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे थे। 

Posted in MP