दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला फंटा के बीच एक कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भैरवगढ़ पुलिस ने मृतक और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि नागदा निवासी युवक सोमवार को अपने दोस्त के साथ मेहमान को इंदौर एयरपोर्ट छोड़ने गया था। रात को लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।
नागदा जा रहे थे कार सवार
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना देर रात की है। यह उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला फंटा के बीच हुई। पुलिस के मुताबिक, उज्जैन से कार सवार दो युवक नागदा की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तथा मृतक को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। ट्रक में ऊपर तक पाइप भरे हुए हैं। मृतक की पहचान नागदा की गवर्नमेंट कॉलोनी निवासी तन्मय (18) और उसके घायल दोस्त की पहचान तुषार के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मृतक तन्मय और घायल तुषार के परिवारजन उज्जैन पहुंच गए।
दो दिन पहले हुई थी बहन की शादी
दो दिन पहले ही तन्मय की बहन की शादी आगरा में हुई थी। वह रिश्तेदार को छोड़ने इंदौर एयरपोर्ट गया था। इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त तुषार भी था। रात में दोनों इंदौर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह परिवार में इकलौता बेटा था। वहीं, घायल युवक बीए का छात्र है और बड़ौदा में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
Comments