रामनिवास रावत ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के नए वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत पद संभालने के बाद बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
Trending Videos
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद रावत नंदी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने शिव भक्ति में ध्यान लगाया और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाकर मध्यप्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के कार्य पर विशेष ध्यान देंगे एवं मध्यप्रदेश को वन अच्छादित प्रदेश बनाएंगे।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं रामनिवास रावत
याद रहे कि अभी तक वन एवं पर्यावरण विभाग नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे। रामनिवास रावत को मंत्री बनने के 13 दिन बाद रविवार को विभाग का आवंटन कर दिया गया। इसमें वन एवं पर्यावरण विभाग रामनिवास रावत को दिया गया है। रामनिवास उन मंत्रियों के लिस्ट में आते हैं जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
Comments