ujjain:-कांग्रेसी-पार्षदों-ने-हाथों-में-डिब्बा-लेकर-मांगी-भीख,-भाजपा-पर-लगाया-नगर-निगम-को-कंगाल-करने-का-आरोप
उज्जैन में कांग्रेसी पार्षदों ने भीख मांगकर विरोध दर्ज कराया। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us उज्जैन शहर में आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम, विकास कार्य नहीं करवा पा रहे कंगाल नगर निगम के लिए कांग्रेसी पार्षदों ने भीख मांगी। नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड में दिवालिए हो चुके नगर निगम के लिए डिब्बे हाथों में लेकर राहगीरों एवं दुकानदारों के आगे हाथ फैलाए। इस दौरान आम आदमी की पीड़ा की अनदेखी करने वाले महापौर और निगम कमिश्नर की आंखों पर पट्टी बंधे और चुप्पी साधे पोस्टर भी कांग्रेसियों ने लहराए।  नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश दिवालिया हो चुका है। उज्जैन नगर निगम की हालत तो इतनी दयनीय है कि शहर के विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हैं। गत चार दिनों से आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेसी पार्षदों की मांगें नगर निगम के अधिकारियों और भाजपा बोर्ड ने नहीं सुनी तो कांग्रेसी पार्षद और नेतागण आम आदमी के साथ सड़क पर नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए भीख मांगने सड़क पर उतरे। इस दौरान सड़क से गुजरे कई भाजपा नेताओं से भी नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए भीख मांगी।  चार दिनों से चल रहा है निगम गेट पर प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षद नगर निगम गेट के सामने ही 4 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। कांग्रेसी पार्षदों की मांग है कि शहरवासियों को शुद्ध जल मिले, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू हों, कचरा गाड़ियों से कचरा समय पर उठवाया जाए। जो उद्यान उजड़ रहे हैं, उन्हें फिर से हराभरा किया जाए, वार्डों में विकास कार्य बंद पड़े हैं, उन्हें चालू किया जाए। सफाई कर्मचारियों की कमी दूर की जाए ताकि सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की हो सके। राय ने कहा कि भाजपा के नगर निगम बोर्ड ने नगर निगम को कंगाल करके रख दिया है, जिससे आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि शहर हित में यह संघर्ष जारी रहेगा।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन में कांग्रेसी पार्षदों ने भीख मांगकर विरोध दर्ज कराया। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

उज्जैन शहर में आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम, विकास कार्य नहीं करवा पा रहे कंगाल नगर निगम के लिए कांग्रेसी पार्षदों ने भीख मांगी। नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा बोर्ड में दिवालिए हो चुके नगर निगम के लिए डिब्बे हाथों में लेकर राहगीरों एवं दुकानदारों के आगे हाथ फैलाए। इस दौरान आम आदमी की पीड़ा की अनदेखी करने वाले महापौर और निगम कमिश्नर की आंखों पर पट्टी बंधे और चुप्पी साधे पोस्टर भी कांग्रेसियों ने लहराए। 

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश दिवालिया हो चुका है। उज्जैन नगर निगम की हालत तो इतनी दयनीय है कि शहर के विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हैं। गत चार दिनों से आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेसी पार्षदों की मांगें नगर निगम के अधिकारियों और भाजपा बोर्ड ने नहीं सुनी तो कांग्रेसी पार्षद और नेतागण आम आदमी के साथ सड़क पर नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए भीख मांगने सड़क पर उतरे। इस दौरान सड़क से गुजरे कई भाजपा नेताओं से भी नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए भीख मांगी। 

चार दिनों से चल रहा है निगम गेट पर प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षद नगर निगम गेट के सामने ही 4 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। कांग्रेसी पार्षदों की मांग है कि शहरवासियों को शुद्ध जल मिले, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू हों, कचरा गाड़ियों से कचरा समय पर उठवाया जाए। जो उद्यान उजड़ रहे हैं, उन्हें फिर से हराभरा किया जाए, वार्डों में विकास कार्य बंद पड़े हैं, उन्हें चालू किया जाए। सफाई कर्मचारियों की कमी दूर की जाए ताकि सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की हो सके। राय ने कहा कि भाजपा के नगर निगम बोर्ड ने नगर निगम को कंगाल करके रख दिया है, जिससे आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि शहर हित में यह संघर्ष जारी रहेगा।

Posted in MP