udhampur-encounter:-उधमपुर-के-डुडु-में-आतंकवादियों-और-सुरक्षाबलों-के-बीच-मुठभेड़
Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर के चिल इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. डीआईजी मोहम्मद भट ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबलों के गश्त लगाने के दौरान उनका आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गये हैं. #UPDATE | During area domination patrol at Cheel, Dudu, an exchange of fire took place between terrorists and joint parties of J&K Police and CRPF. In the encounter, one Inspector of CRPF suffered bullet injuries and succumbed to the injuries. Operation continues: Jammu and… — ANI (@ANI) August 19, 2024 सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है. आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय वो शहीद हो गये. अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. भाषा इनपुट के साथ Also Read: Raksha Bandhan : पीएम मोदी के हाथों में छात्राओं ने बांधी खास राखी, लिखा था शानदार संदेश

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर के चिल इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. डीआईजी मोहम्मद भट ने कहा कि दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबलों के गश्त लगाने के दौरान उनका आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गये हैं.

#UPDATE | During area domination patrol at Cheel, Dudu, an exchange of fire took place between terrorists and joint parties of J&K Police and CRPF. In the encounter, one Inspector of CRPF suffered bullet injuries and succumbed to the injuries. Operation continues: Jammu and…

— ANI (@ANI) August 19, 2024 सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है.

आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी
मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय वो शहीद हो गये. अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Raksha Bandhan : पीएम मोदी के हाथों में छात्राओं ने बांधी खास राखी, लिखा था शानदार संदेश