uae-में-पढ़ने-वाले-छात्रों-के-लिए-खुशखबरी,-आबूधाबी-में-cbse-खोलेगा-कार्यालय,-और-मजबूत-होंगे-दोनों-देश-के-संबंध
भारत के शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि यूएई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) का एक कार्यालय खोला जाएगा. यूएई के दौरे पर गए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूएई के अपने समकक्ष के साथ चर्चा के बाद इसकी मंजूरी दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है. प्रधान ने अबू धाबी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूएई-भारत के रिश्ते आज बहुत अच्छी स्थिति में हैं. ऐसे में बतौर रणनीतिक साझेदारी खासकर शिक्षा और कौशल में भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंध हैं. प्रधान ने यह भी कहा कि यूएई में भारत एक आईआईटी भी खोल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालय पहले से ही यहां कार्य कर रहे हैं. प्रधान ने यह भी कहा कि आने वाले समय में यहां और भी विश्वविद्यालय खोले जा सकते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक सौ से अधिक स्कूल संयुक्त अरब अमीरात में काम कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई कार्यालय का खुलना काफी अहम बात है. अपने दौरे में केंद्रीय शिक्षा मंक्षी धर्मेंद्र प्रधान ने यूएई के शिक्षा मंत्री अहमद अल फलासी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने छात्रों और शिक्षकों की आवाजाही के साथ साथ विभिन्न अन्य पहलों को आसान बनाने वाले मौजूदा शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये. प्रधान ने कहा कि यूएई एक वैश्विक आर्थिक केंद्र है और भारत एक वैश्विक प्रतिभा केंद्र, दोनों पक्षों को अपने सभ्यता के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए एक ज्ञान सेतु बनाने की दिशा में मिलकर काम करने पर भी सहमति बनाई. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के मंत्रियों ने शिक्षा और कौशल विकास में द्विपक्षीय गतिविधियों की समीक्षा की. इसके अलावा इस क्षेत्र में कई और मुद्दों पर चर्चा की. भाषा इनपुट से साभार CBSEPublished Date Fri, Nov 3, 2023, 8: 58 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि यूएई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) का एक कार्यालय खोला जाएगा. यूएई के दौरे पर गए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूएई के अपने समकक्ष के साथ चर्चा के बाद इसकी मंजूरी दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है.

प्रधान ने अबू धाबी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूएई-भारत के रिश्ते आज बहुत अच्छी स्थिति में हैं. ऐसे में बतौर रणनीतिक साझेदारी खासकर शिक्षा और कौशल में भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंध हैं. प्रधान ने यह भी कहा कि यूएई में भारत एक आईआईटी भी खोल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालय पहले से ही यहां कार्य कर रहे हैं. प्रधान ने यह भी कहा कि आने वाले समय में यहां और भी विश्वविद्यालय खोले जा सकते हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक सौ से अधिक स्कूल संयुक्त अरब अमीरात में काम कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई कार्यालय का खुलना काफी अहम बात है. अपने दौरे में केंद्रीय शिक्षा मंक्षी धर्मेंद्र प्रधान ने यूएई के शिक्षा मंत्री अहमद अल फलासी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने छात्रों और शिक्षकों की आवाजाही के साथ साथ विभिन्न अन्य पहलों को आसान बनाने वाले मौजूदा शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये.

प्रधान ने कहा कि यूएई एक वैश्विक आर्थिक केंद्र है और भारत एक वैश्विक प्रतिभा केंद्र, दोनों पक्षों को अपने सभ्यता के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए एक ज्ञान सेतु बनाने की दिशा में मिलकर काम करने पर भी सहमति बनाई. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के मंत्रियों ने शिक्षा और कौशल विकास में द्विपक्षीय गतिविधियों की समीक्षा की. इसके अलावा इस क्षेत्र में कई और मुद्दों पर चर्चा की.
भाषा इनपुट से साभार

CBSEPublished Date

Fri, Nov 3, 2023, 8: 58 PM IST