Tripura Assembly Election 2023ADR Tripura Assembly Elections 2023: कल यानी 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया है. इसबार चुनावी मैदान में 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से दर्जनों उम्मीदवार की संपत्ति करोड़ों में है. Tripura Assembly Election 2023ADR त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सपंत्ति विवरण को देखें तो 3 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ से ऊपर है. जबकि 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 फीसदी है. वहीं, 50 लाख से 2 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले हैं 23 फीसदी. 10 लाख से 50 लाख के बीच की संपत्ति वाले प्रत्याशियों की संख्या 27 फीसदी और जिनकी संपत्ति 10 लाख से कम ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 39 फीसदी है. Tripura Assembly Election 2023ADR 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले 20 उम्मीदवार. 50 लाख से 2 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले 59 उम्मीदवार. 10 लाख से 50 लाख के बीच की संपत्ति वाले उम्मीदवार 70. 10 लाख से कम संपत्ती वाले उम्मीदवारों की संख्या 101 है. Tripura Assembly Election 2023 Tripura Assembly Election 2023ADR किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्मीदवार- कांग्रेस के 46 फीसदी, बीजेपी के 31 फीसदी, त्रिपा मोथा पार्ची के 9, सीपीएम के 7 और अन्य के 3 उम्मीदवार है‍ं. Tripura Assembly Election 2023ADR बीजेपी के नेता सह उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. जबकि, सीएम माणिक साहा बतौर अमीर कैंडिडेट दूसरे नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये है. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी के अभिजीत सरकार तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार है. उनकी कुल संपत्ति 12.57 की है. Tripura Assembly Election 2023ADR जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है उनमें सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय उम्मीदवारों की है. सबसे कम अमीर उम्मीदवार हीरामुनी देववर्मा हैं. उनकी कुल संपत्ति चल और अचल संपत्ति मिलाकर 7 सौ रुपये हैं. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नगेन्द्र चंद्रा शैल है, उनकी संपत्ति 1200 रुपये हैं. इसमें तीसरे नंबर पर मृदुल कांति सरकार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति 2 हजार रुपये है. Tripura Assembly Election 2023ADR भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) की चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. वहीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) की कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये की है जो दूसरे स्थान पर आते हैं. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी के अभिजीत सरकार की कुल संपत्ति 12.57 की है जो उन्हें तीसरा सबसे अमीर उम्मीदवार बनाता है. Tripura Assembly Election 2023ADR जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है उनमें सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय उम्मीदवारों की है. सबसे कम अमीर उम्मीदवार हीरामुनी देववर्मा हैं. उनकी कुल संपत्ति चल और अचल संपत्ति मिलाकर 7 सौ रुपये हैं. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नगेन्द्र चंद्रा शैल है, उनकी संपत्ति 1200 रुपये हैं. इसमें तीसरे नंबर पर मृदुल कांति सरकार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति 2 हजार रुपये है. Tripura Assembly Election 2023ADR आयकर विवरण में सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले उम्मीदवार में बीजेपी के प्रणाजीत सिंह रॉय हैं. आयकर विवरण में रॉय ने 42 लाख से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. Tripura Assembly Election 2023ADR भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) की चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. वहीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) की कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये की है. Tripura Electiontripura Election Result10 richest candidatesPublished Date Thu, Feb 16, 2023, 12: 38 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tripura Assembly Election 2023ADR

Tripura Assembly Elections 2023: कल यानी 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया है. इसबार चुनावी मैदान में 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से दर्जनों उम्मीदवार की संपत्ति करोड़ों में है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सपंत्ति विवरण को देखें तो 3 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ से ऊपर है. जबकि 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 फीसदी है. वहीं, 50 लाख से 2 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले हैं 23 फीसदी. 10 लाख से 50 लाख के बीच की संपत्ति वाले प्रत्याशियों की संख्या 27 फीसदी और जिनकी संपत्ति 10 लाख से कम ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 39 फीसदी है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले 20 उम्मीदवार. 50 लाख से 2 करोड़ के बीच की संपत्ति वाले 59 उम्मीदवार. 10 लाख से 50 लाख के बीच की संपत्ति वाले उम्मीदवार 70. 10 लाख से कम संपत्ती वाले उम्मीदवारों की संख्या 101 है.

Tripura Assembly Election 2023

Tripura Assembly Election 2023ADR

किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्मीदवार- कांग्रेस के 46 फीसदी, बीजेपी के 31 फीसदी, त्रिपा मोथा पार्ची के 9, सीपीएम के 7 और अन्य के 3 उम्मीदवार है‍ं.

Tripura Assembly Election 2023ADR

बीजेपी के नेता सह उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. जबकि, सीएम माणिक साहा बतौर अमीर कैंडिडेट दूसरे नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये है. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी के अभिजीत सरकार तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार है. उनकी कुल संपत्ति 12.57 की है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है उनमें सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय उम्मीदवारों की है. सबसे कम अमीर उम्मीदवार हीरामुनी देववर्मा हैं. उनकी कुल संपत्ति चल और अचल संपत्ति मिलाकर 7 सौ रुपये हैं. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नगेन्द्र चंद्रा शैल है, उनकी संपत्ति 1200 रुपये हैं. इसमें तीसरे नंबर पर मृदुल कांति सरकार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति 2 हजार रुपये है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) की चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. वहीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) की कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये की है जो दूसरे स्थान पर आते हैं. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी के अभिजीत सरकार की कुल संपत्ति 12.57 की है जो उन्हें तीसरा सबसे अमीर उम्मीदवार बनाता है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

जिन उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम है उनमें सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय उम्मीदवारों की है. सबसे कम अमीर उम्मीदवार हीरामुनी देववर्मा हैं. उनकी कुल संपत्ति चल और अचल संपत्ति मिलाकर 7 सौ रुपये हैं. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नगेन्द्र चंद्रा शैल है, उनकी संपत्ति 1200 रुपये हैं. इसमें तीसरे नंबर पर मृदुल कांति सरकार हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति 2 हजार रुपये है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

आयकर विवरण में सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले उम्मीदवार में बीजेपी के प्रणाजीत सिंह रॉय हैं. आयकर विवरण में रॉय ने 42 लाख से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

Tripura Assembly Election 2023ADR

भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) की चल और अचल संपत्ति कुल 15.58 करोड़ की है. वहीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) की कुल संपत्ति 13.90 करोड़ रुपये की है.

Tripura Electiontripura Election Result10 richest candidatesPublished Date

Thu, Feb 16, 2023, 12: 38 PM IST