train-accident-:-अजमेर-में-टैक-पर-रखे-गए-सीमेंट-के-दो-ब्लॉक,-ट्रेन-बाल-बाल-बची
Train Accident : क्या त्योहार के मौसम में ट्रेन पलटने की साजिश कोई रच रहा है? यह सवाल सप्ताह में हुए दो हादसों के के बाद लोगों के मन में आ रहा है. दरअसल, कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया. हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. इसकी जानकारी रेल आधिकारियों की ओर से दी गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. बाल-बाल बची कालिंदी ट्रेन त्योहार का मौसम शुरू देश में त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र और इससे सटे इलाकों में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया. इसके बाद उत्तर पूर्व हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. त्योहार में अपने घर से दूर रह रहे लोग वापसी करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. उपरोक्त घटनाओं ने रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को टेंशन में डाल दिया है. (इनपुट पीटीआई)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Train Accident : क्या त्योहार के मौसम में ट्रेन पलटने की साजिश कोई रच रहा है? यह सवाल सप्ताह में हुए दो हादसों के के बाद लोगों के मन में आ रहा है. दरअसल, कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया. हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. इसकी जानकारी रेल आधिकारियों की ओर से दी गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बाल-बाल बची कालिंदी ट्रेन त्योहार का मौसम शुरू देश में त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र और इससे सटे इलाकों में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया. इसके बाद उत्तर पूर्व हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. त्योहार में अपने घर से दूर रह रहे लोग वापसी करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. उपरोक्त घटनाओं ने रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को टेंशन में डाल दिया है.
(इनपुट पीटीआई)