ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Thu, 05 Sep 2024 04: 39 PM IST
आजकल की कारों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है। क्या आप जानते हैं कि इस फीचर की वजह से कार को क्या फायदा होता है। साथ ही यह सिस्टम किस तरह से काम करता है। चलिए आगे जानिए डिटेल। TPMS – फोटो : FREEPIK
विस्तार Follow Us
भारतीय कार बाजार में आने वाली कारों में कई शानदार और एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। बीते कुछ सालों में कारों में सेफ्टी को लेकर कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब काफी लोग कार खरीदने से पहले गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी हासिल करते हैं। कार में मिलने वाले इन फीचर्स की वजह से गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा और बड़ जाती है। साथ ही लोगों को कई खास सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। कारों में इन दिनों टीपीएमएस यानी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा दी जा रही है। आइए नीचे जानते हैं कि यह फीचर कार के लिए कितना जरूरी है और इससे क्या फायदा होता है।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूरोपीय कार बाजार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है। वहीं, भारत के कई वाहन निर्माता अपनी कारों में टीपीएमएस फीचर देते हैं। इस फीचर की वजह से कार में बैठे लोगों की सेफ्टी में इजाफा होता है। साथ ही गाड़ी कम फ्यूल खर्च करती है। इस फीचर की बदौलत कार की फ्यूल एफिशियंसी में थोड़ा सुधार देखने को मिलता है।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का फायदा टीपीएमएस फीचर कार के टायरों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने का काम करता है। टीपीएमएस की वजह से कार की हैडलिंग काफी आसान हो जाती है। साथ ही गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इस वजह से कुल मिलाकर कार चलाना काफी आसान हो जाता है। टीपीएमएस फीचर पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल होता है। दरअसल, इस सिस्टम में टायरों का घिसाव कम होता है। इस वजह से कार के चलने के दौरान आने वाली लागत को कम किया जा सकता है।
कैसे काम करता है ये सिस्टम अगर कार में टीपीएमएस की सुविधा दी गई है तो इसकी बदौलत कार के स्टार्ट होते ही टायर पर पड़ने वाला प्रेशर एक्टिव या फिर बंद हो सकता है। इस सुविधा की वजह से गाड़ी के टायरों की लाइफ में भी इजाफा होता है। यहां पर आपको बता दें कि इस सिस्टम में कार चालक चुन सकते हैं कि यह फीचर एबीएस यानी एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम के साथ काम करेगा या नहीं। इस सिस्टम में टायरों के घुमने की गति को मीटर में रिकॉर्ड किया जाता है। इसके लिए गाड़ी के चारों टायरों पर सेंसर दिए गए होते हैं।
Comments