टीकमगढ़ जिले के रोरई गांव में करंट लगने से आठ भैंसों की मौत हो गई है गांव की सरपंच पत्नी दिन में बताया कि दोपहर 2 बजे के आसपास के हादसा हुआ है। जब भैंसे पानी की गड्ढे में बैठी थीं, तभी ऊपर से निकली विद्युत लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया। करंट लगने से भैंसों की हुई मौत
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के रोरई गांव में गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। पानी के गड्ढे में बैठी आठ भैंसों के ऊपर 11000 किलोवॉट लाइन का तार टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से भैंसों को करंट लग गया और सभी भैंसों की मौत हो गई।
ग्राम ग्राम पंचायत रोरई के सरपंच प्रतिनिधि हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2: 00 बजे अचानक तेज बारिश हुई थी और हवा चलने लगी। गांव के ही पास एक पानी से भरे गड्ढे में गांव के चार किसानों की 8 भैंसें बैठी हुई थीं तभी ऊपर से निकले 11000 किलोवॉट की विद्युत लाइन अचानक टूट करके गड्ढे में जा गिरी और उसमें बिजली प्रवाहित थी। करंट लगने से आठ भैंसों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों द्वारा पुलिस चौकी मजना को सूचित किया गया है।
Comments