न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 01 Sep 2024 10: 03 AM IST
परिजनों ने रविवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महेंद्र रैकवार पीएचई विभाग द्वारा रमपुरा सेबार गांव में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण ठेकेदार अखिलेश लटोरिया द्वारा किया जा रहा है। रविवार की सुबह इस किशोर को वेल्डिंग के लिए ठेकेदार द्वारा बुलाया गया और पानी की टंकी के ऊपर चढ़ा दिया गया। इसके बाद ठेकेदार ने उससे कहा कि वेल्डिंग करिए, जब वह वेल्डिंग कर रहा था उसी समय करंट लग गया और करंट लगने के बाद परिजनों को कोई सरकारी या ठेकेदार ने सहायता नहीं की। बल्कि वह अपने निजी वाहन से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
ठेकेदार ने क्या कुछ कहा
जबकि ठेकेदार अखिलेश का कहना है कि वह उनके यहां काम नहीं करता था। ठेकेदाकर ने अपनी सफाई में कहा कि नल जल योजना की टंकी के नीचे पाइप रखे थे, वो उसी को चोरी करने के लिए गया था, जिस कारण से उसे करंट लग गया ।उन्होंने कहा कि वहां पर ना कोई काम चल रहा है, बल्कि टंकी का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से सूचना आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर दी गई है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Recommended
VIDEO : पितृपक्ष में पितरों के पूजन से दूर होते हैं दुख और दोष VIDEO : फर्रुखाबाद में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू VIDEO : सिगरा चौराहे की सड़क धंसने का भय, बारिश और सीवर के पानी से दुर्गंध VIDEO : दुर्गा मंदिर में मां का वार्षिक श्रृंगार, मनोहारी रूप का किया पूजन-अर्चन VIDEO : आईआआईटी बीएचयू में दुष्कर्म मामले के आरोपियों को छोड़े जाने पर एनएसयूआई ने जताई नाराजगी VIDEO : सासनी पुलिस ने दो युवक दबोचे, एक लाख कीमत का 11 किलो से अधिक गांजा किया बरामद VIDEO : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है रोजगार मेला, संवारे अपना भविष्य VIDEO : बिखरे किस्से से हास्य व संवेदनाओं को उकेरा, किरदारों ने अभिनय कौशल से सभी को कर दिया मुग्ध VIDEO : वाराणसी के 80 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी बोले- अच्छा हुआ पेपर VIDEO : कानपुर में किशोरियों को पीटने वाले दो युवक गिरफ्तार, एक फरार VIDEO : आरएसएस के सेवा प्रमुख बोले, नागरिक कर्तव्य से ही एक समृद्ध राष्ट्र व उन्नत समाज का निर्माण VIDEO : कासगंज में ग्राम सचिवालय धवा में युवक का कब्जा, चारपाई पर फरमा रहा आराम VIDEO : काशी विद्यापीठ के शहरी सामुदायिक का हाल बेहाल, हेल्थ रैंकिंग में मिला है दूसरा स्थान VIDEO : काशी विश्वनाथ धाम के भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ लड्डू गोपाल ने ग्रहण किया भोग VIDEO : कैंसिल हुआ नैक टीम का विजिट, काशी विद्यापीठ में पूरी हो चुकी थी तैयारी VIDEO : आगरा में आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा पानी; नहरें बनीं तालाब VIDEO : भाजयुमो के 1200 सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, टीएफसी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी करेंगे कार्यशाला का समापन VIDEO : किसान का घरेलू बिजली कनेक्शन काटने पर विद्युत कर्मी को अधिकारियों के सामने विधायक ने लगाई लताड़ VIDEO : गिरजाघर चौराहे पर रोपवे का निर्माण कार्य जारी, जाम की समस्या से जूझ रही पब्लिक VIDEO : आईटीआई मैदान में लगा रोजगार मेला, युवाओं का हुआ जुटान VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मलबा बना मुसीबत, बांस की सपोर्ट पर खड़ी है दीवार VIDEO : आकर्षण का केंद्र बना रोपवे का गंडोला, गंदगी का दंश भी झेलते हैं पर्यटक VIDEO : सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले-सजगता के साथ मरीजों की सेवा करना जरूरी VIDEO : तीन किश्तों में मिलेगा योजना का लाभ, गरीबों को अपना मकान बनवाने के लिए करना होगा ये काम VIDEO : किन लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, सीडीओ ने दी जानकारी VIDEO : आगरा में परिवहन निगम की व्यवस्था ध्वस्त, परीक्षार्थी रहे परेशान… आराम फरमाते रहे अधिकारी VIDEO : कासगंज में तेज रफ्तार लोडर ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाया रेलवे फाटक, ट्रेन संचालन बाधित VIDEO : सोहनलाल श्रीमाली बने पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के उपाध्यक्ष, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन Nagaur : मुंबई से सवा 4 करोड़ की ठगी करके फरार हुआ आरोपी हिरासत में, डीडवाना और मुंबई पुलिस की कार्रवाई VIDEO : रोहतक रेलवे स्टेशन पर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा पहुंचे, यूपीएस पर कही ये बात
Comments