आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के आलमपुर गांव में पांच साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्ची की हत्या के पीछे आरोपी द्वारा अपहरण और रुपया वसूलने का था प्लान। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने सोमवार दोपहर मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में किया।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि देहात पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आलमपुर गांव में 26 जून को गांव की ही रहने वाली अभ्या की लाश तालाब के किनारे मिली थी, जिसमें सिर पर गंभीर चोट थी। इस मामले में पुलिस ने देहात पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए देहात पुलिस थाने के प्रभारी रवि गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इसमें पाया गया कि गांव की ही रहने वाली आरोपी अभिषेक कुशवाहा द्वारा बालिका की हत्या की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपये हारने के बाद आरोपी ने रचा षड्यंत्र और कर दी हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अभिषेक आलमपुर गांव का ही रहने वाला युवक है। जो ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था, जिसमें वह काफी रुपये हार गया था। इसके बाद उसने प्लान बनाया कि अभ्या के अपहरण कर रुपये वसूलने का। सबसे पहले उसने टाफी देकर के बच्ची को अपनी दुकान में बुलाया और इसके बाद हाथ के कडे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरी में रख कर तालाब किनारे फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी अभिषेक कुशवाहा ऑनलाइन ट्रेडिंग में काफी रुपया हार गया था, जिस कारण से वह बच्ची का अपहरण कर रुपया वसूलना चाह रहा था। लेकिन पुलिस दबाव के चलते हुए रुपया नहीं वसूल पाया। इस मामले में आरोपी अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्योंकि बच्ची के पिता ने कुछ दिन पूर्व जमीन बेची थी। आरोपी के दिमाग में यह आइडिया क्राइम पेट्रोल कार्यक्रम देखने से आया।
Comments