न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 21 Aug 2024 06: 37 PM IST
टीकमगढ़ में जिला कोर्ट में ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले पत्नी, साला और सास थे। सभी लोग न्यायालय में पेसी करने के लिए आए थे। लोगों ने जैसे-तैसे उसे बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 2 मिनट 8 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के साथ तीन लोग मारपीट कर रहे हैं। वहां पर उपस्थित लोगों ने जब पीट रहे युवक से बात की तो उसने बताया कि यह उसकी पत्नी, साला और सास जो उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। यह सभी पेशी पर टीकमगढ़ जिला न्यायालय आए थे। लोगों के बार-बार समझाइश देने के बाद भी वह नहीं माने। पत्नी लगातार अपने पति से लिपट रही थी और उसकी जेब में रखा मोबाइल छीनना चाह रही थी और पति उसे मोबाइल को देना नहीं चाह रहा था। काफी प्रयास के बाद लोगों ने उनको अलग किया।
क्या कहते हैं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
टीकमगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी कहते हैं कि जिला न्यायालय परिसर में ऐसी मारपीट की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इसमें वकीलों ने समझाने का प्रयास किया तो पुलिस ने वकीलों को आरोपी बना दिया। आज भी न्यायालय परिसर में विवाद हुआ है, लेकिन कोई भी वकील इस विवाद में शामिल नहीं हुआ। ना किसी ने कुछ कहा है, क्योंकि वकीलों को डर है कि अगर कोई पति-पत्नी लड़ते हैं और वकील बीच में बोलते हैं तो पुलिस उन पर झूठा मामला कायम कर देती है। यह जिम्मेदारी देहात पुलिस थाने की है।
न्यायालय परिसर में पुलिस रहती है तैनात
टीकमगढ़ जिला न्यायालय की डीपीओ आलोक श्रीवास्तव से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन एरिया बड़ा होने के कारण इस तरह के मामले आते हैं। जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक मामला शांत हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कमी के चलते जिला न्यायालय परिसर में इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।
Recommended
VIDEO : आरक्षण पर फैसले के विरोध में आगरा के जगनेर में दलित युवाओं ने निकाला जुलूस VIDEO : शाहजहांपुर में तमाम संगठनों ने रैली निकालकर जताया विरोध, बंद का आह्वान बेअसर VIDEO : जींद में सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार VIDEO : आरक्षण को लेकर फिरोजाबाद में सड़कों पर उतरे दलित युवा, नारेबाजी कर जताया विरोध VIDEO : सपा नेता अमरनाथ मौर्य ने राइफल लेकर नगर निगमकर्मियों को खदेड़ा, एफआईआर दर्ज VIDEO : कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस, पांवटा साहिब में सैंकड़ों युवाओं व महिलाओं ने निकाला पैदल मार्च VIDEO : ऊना के पेखूबेला गांव के व्यक्ति को बैल ने उतारा मौत के घाट VIDEO : लालगंज में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में रेफर, भाग निकले दो साथी VIDEO : कोलकाता केस के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने निकाला मार्च VIDEO : आरक्षण को लेकर आगरा में प्रदर्शन, नीला झंडा लेकर सड़कों पर उतरे दलित युवा Rajgarh News: जानिए! आखिर क्या होता है डिजिटल अरेस्ट स्कैम?…कैसे किसी को झांसे में लेते है साइबर ठग VIDEO : कोलकाता मामले के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन VIDEO : भारत बंद के एलान पर बरेली में पुलिस अलर्ट, 100 गाड़ियों से हो रही गश्त VIDEO : भारत बंद के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन VIDEO : होटल में मंगेतर ने युवती को गला रेतकर मार डाला, खुद ट्रेन से कटकर दी जान VIDEO : हमीरपुर में अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह आज, टॉपर्स छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित Sirohi News: दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक पानी में डूबा, एसडीआरएफ समेत तैराकी टीम तलाश में जुटी VIDEO : भारत बंद आज, कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी VIDEO : भराड़ीसैंण में मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा ? देखें वीडियो Bhilwara : भीलवाड़ा और शाहपुरा में भारत बंद का व्यापक असर, पुलिस और प्रशासन की निगरानी में माहौल शांतिपूर्ण VIDEO : जौनपुर में पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट के दो बदमाश गिरफ्तार VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना के गांव जमालपुर शेखा में रोडवेज बस पलटी Jalore : धारदार हथियारों से युवक की हत्या के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर घटना वायरल VIDEO : प्रेमिका की हत्या कर शव फेंकने का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट VIDEO : स्कूटी सवार बदमाशों ने सरेराह गले पर चाकू से हमला कर की हत्या VIDEO : कर्णप्रयाग में आफत बनकर बरसी बारिश, मलबे की चपेट में आए कई मकान, रास्ते बंद Khargone: निमाड़ में रही भुजरिया पर्व की धूम, चल समारोह निकालकर किया अखाड़ों का प्रदर्शन, देखें वीडियो VIDEO : फर्रुखाबाद में नशेड़ी युवकों ने एक-दूसरे का पीटा, सड़क पर उठा-उठाकर पटका, पुलिस को सूचना देने की बात पर भागे Khargone: खेत जा रहा किसान बैलगाड़ी सहित नदी की तेज धार में बहा, लोग बोले- पहले भी हो चुके ऐसे 5-6 हादसे Vidisha: इस गांव में बंदूक की गोली से पहले फूटता है पेड़ पर टंगा नारियल, फिर मनाया जाता है भुजरिया का पर्व
Comments